A
Hindi News पैसा बाजार 1000 रुपए महंगा हो गया सोना, दिल्ली में भाव 31,350 रुपए हुआ, जानिए कहां मिल रहा है पुराने रेट पर सोना

1000 रुपए महंगा हो गया सोना, दिल्ली में भाव 31,350 रुपए हुआ, जानिए कहां मिल रहा है पुराने रेट पर सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 990 रुपए की तेजी के साथ 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया जो करीब 11 महीने में सबसे ऊपरी स्तर है

1000 रुपए महंगा हो गया सोना, दिल्ली में भाव 31,350 रुपए हुआ, जानिए कहां मिल रहा है पुराने रेट पर सोना- India TV Paisa 1000 रुपए महंगा हो गया सोना, दिल्ली में भाव 31,350 रुपए हुआ, जानिए कहां मिल रहा है पुराने रेट पर सोना

नई दिल्ली। अमेरिकी करेंसी डॉलर में आई गिरावट की वजह से शुक्रवार को सोने की कीमतों में मानो आग लग गई, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 990 रुपए की तेजी के साथ 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया जो करीब 11 महीने में सबसे ऊपरी स्तर है। सोने के भाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकेत मजबूत लग रहे हैं जिस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव तेज है और इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है, फिलहाल विदेशी बाजार में सोना 1,352 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पैसा खबर इंडिया टीवी ने सोने की कीमतों मे तेजी को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था।

अमेरिकी करेंसी डॉलर में भारी गिरावट आई है जिस वजह से सोने का भाव बढ़ा है, डॉलर इंडेक्स घटकर 91.01 के स्तर तक आ गया है जो जनवरी 2015 के बाद सबसे निचला स्तर है। उत्तरी कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव की वजह से अमेरिकी डॉलर मे गिरावट आई है और सोने की निवेश मांग में जोरदार बढ़ोतरी हुई है जो इसके भाव को भी उपर उठा रही है।

शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उठाव देखने को मिला, हालांकि चांदी का भाव उतना नहीं बड़ा जितनी तेजी सोने की कीमतों में आई है। चांदी महज 100 रुपए बढ़कर 42,000 के स्तर पर कारोबार कर रही है।

सोने के भाव में इतनी ज्यादा तेजी के बाद एक विकल्प अभी ऐसा है जहां भाव अब भी 1000 रुपए नीचे है और वहां मिलने वाले सोने की शुद्धता की पूरी गारंटी है। देश के कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर फिलहाल सोने का भाव 30,378 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। इस प्लेटफॉर्म से सोना खरीदने के लिए आपको कमोडिटी ब्रोकर से संपर्क करना पड़ेगा। कमोडिटी ब्रोकर के पास खाता खुलवाकर आप इस प्लेटफॉर्म पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं। सुबह 10 बजे से लेकर रात को 11.30 बजे तक सोने की खरीदारी और बिकवाली की जा सकती है। जिस वायदा सौदे में खरीदारी करेंगे उसकी एक्सपायरी के समय खरीदे गए सोने की शुद्धता की गारंटी के साथ आपको डिलिवरी कर दी जाएगी।

Latest Business News