A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में 650 रुपए की उछाल, 40 हजार के करीब पहुंची चांदी

सोने की कीमतों में 650 रुपए की उछाल, 40 हजार के करीब पहुंची चांदी

दो दिन में सोना 650 रुपए महंगा हो चुका है। इंडस्डट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग के कारण चांदी 400 रुपए की बढ़त के साथ 39,900 रुपए प्रति किलो हो गई।

Global Cues: सोने की कीमतों में 650 रुपए की उछाल, चांदी पहुंची 40 हजार के करीब- India TV Paisa Global Cues: सोने की कीमतों में 650 रुपए की उछाल, चांदी पहुंची 40 हजार के करीब

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी दर्ज की गई। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से कीमतों को सहारा मिला है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए की उछाल के साथ 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने के तर्ज पर चांदी में भी तेजी देखने को मिली। दो दिन में सोना 650 रुपए महंगा हो चुका है। इंडस्डट्रियल और सिक्का बनाने वालों की मांग के कारण चांदी 400 रुपए की बढ़त के साथ 39,900 रुपए प्रति किलो हो गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि

डॉलर में कमजोरी के चलते सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा घरेलू स्तर भी ज्वैलर्स की खरीदारी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सिंगापुर में सोना 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 1149.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। वहीं चांदी 1.16 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 16.16 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

सर्राफा बाजार में 650 रुपए हुआ महंगा

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 150 रुपए की तेजी।
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 28,350 और 28,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद।
  • बीते दो दिन में सोना 650 रुपए महंगा हुआ है।
  • सोने की गिन्नी बिना बदलाव के 24,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट्स

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल

  • चांदी तैयार की कीमत 400 रुपए की उछाल के साथ 39,900 रुपए प्रति किलो रही।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 455 रुपए की तेजी के साथ 39,770 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News