A
Hindi News पैसा बाजार डिमांड बढ़ने और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोना 375 रुपए महंगा हुआ, चांदी की कीमतें 400 रुपए बढ़ी

डिमांड बढ़ने और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोना 375 रुपए महंगा हुआ, चांदी की कीमतें 400 रुपए बढ़ी

स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने के चलते शनिवार को दिल्ली र्राफा बाजार में सोना 375 रुपए बढ़कर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए है।

डिमांड बढ़ने और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोना 375 रुपए महंगा हुआ, चांदी की कीमतें 400 रुपए बढ़ी- India TV Paisa डिमांड बढ़ने और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोना 375 रुपए महंगा हुआ, चांदी की कीमतें 400 रुपए बढ़ी

नई दिल्‍ली। स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने के चलते शनिवार को सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 375 रुपए बढ़कर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए है। वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने का असर चांदी की कीमतों पर देखने को मिला। इसीलिए चांदी के दाम 400 रुपए बढ़कर 43,100 रुपए प्रति किलो हो गए।

बाजार जानकारों का कहना है कि,

वैश्विक रुख मजबूत होने और घरेलू बाजार में शादी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।  इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी करेंसी डॉलर में आई गिरावट का फायदा भी सोने को मिल रहा है।

सोने की कीमतों में उछाल 

  • दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है।
  • सोना 375 रुपए बढ़कर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है।
  • वहीं, शुक्रवार को सोने का भाव 275 रुपए गिरकर 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक स्‍तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

  • न्‍यूयॉर्क में सोना 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 1,234.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • चांदी भी 1.27 फीसदी बढ़कर 17.95 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
  • राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 375 रुपए की तेजी आई।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 30,100 रुपए और 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।
  • हालांकि, गिन्‍नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

यह भी पढ़ें: गुजरात, महाराष्ट्र में अमूल दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ, जल्द अन्य राज्यों में भी बढ़ सकते है दाम

सोने की तर्ज पर ही चांदी की कीमतों में भी उछाल

  • चांदी तैयार का भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 43,100 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • चांदी सिक्‍कों में भी 1000 रुपए का उछला आया और इसका प्रति सैकड़ा खरीद भाव 74,000 और बिक्री भाव 75,000 रुपए रहा।

Latest Business News