A
Hindi News पैसा बाजार सोना फि‍र हुआ 29,000 के पार, लगातार तीसरे दिन कीमतों में आया बड़ा उछाल

सोना फि‍र हुआ 29,000 के पार, लगातार तीसरे दिन कीमतों में आया बड़ा उछाल

अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बड़ी तेजी आई और इसने एक बार फि‍र 29,000 का स्‍तर पार कर लिया।

सोना फि‍र हुआ 29,000 के पार, लगातार तीसरे दिन कीमतों में आया बड़ा उछाल- India TV Paisa सोना फि‍र हुआ 29,000 के पार, लगातार तीसरे दिन कीमतों में आया बड़ा उछाल

नई दिल्‍ली। अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बड़ी तेजी आई और इसने एक बार फि‍र 29,000 का स्‍तर पार कर लिया। शुक्रवार को सोने की कीमत 215 रुपए और बढ़कर 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। इससे पिछले दो दिनों में सोना 385 रुपए महंगा हुआ था। मजबूत ग्‍लोबल संकेत और घरेलू ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से भी सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी 39,000 रुपए के स्‍तर को पार कर गई। चांदी 350 रुपए बढ़कर 39,150 रुपए प्रति किलो हो गई।

शुक्रवार को सिंगापुर में सोना 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 1250.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.69 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 215-215 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,200 रुपए और 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

सोने की तरह ही आज चांदी तैयार की कीमत 350 रुपए उछलकर 39,150 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 135 रुपए की तेजी के साथ 39,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत बिना किसी बदलाव के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुई।

Latest Business News