A
Hindi News पैसा बाजार Gold weakens further : सोने में आई और गिरावट, चांदी का भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे आया

Gold weakens further : सोने में आई और गिरावट, चांदी का भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे आया

चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई और इसका भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे फि‍सला। स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमतों में 10 रुपए की गिरावट।

Gold weakens further : सोने में आई और गिरावट, चांदी का भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे आया- India TV Paisa Gold weakens further : सोने में आई और गिरावट, चांदी का भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे आया

नई दिल्‍ली। विदेशों में कमजोर रुख और स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की ओर से कमजोर मांग की वजह से शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 10 रुपए की और गिरावट आई। इस गिरावट के बाद सोने की कीमत 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 42,000 के स्‍तर से नीचे आ गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग में बहुत ज्‍यादा गिरावट आने की वजह से चांदी की कीमतों में आज 660 रुपए की कमी आई और इसका नया भाव 41,800 रुपए प्रति किलो रह गया। कारोबारियों के मुताबिक विदेशों में कमजोर रुख और मजबूत डॉलर की वजह से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग कमजोर पड़ गई है।

सिंगापुर में सोने का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 1280.40 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी भी 0.33 प्रतिशत कमजोर होकर 17.94 डॉलर प्रति औंस रही। कारोबारियों ने बताया कि स्‍थानीय ज्‍वेलर्स के साथ ही साथ रिटेलर्स की कमजोर मांग की वजह से घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं के दामों पर दबाव पड़ा है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 10-10 रुपए घटकर क्रमश: 29,800 रुपए और 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम रहीं। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्‍नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर ही बना रहा।

चांदी तैयार का भाव 660 रुपए घटकर 41,800 रुपए प्रति किलो और साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 430 रुपए घटकर 41,380 रुपए प्रति किलो रहा। दूसरी ओर चांदी सिक्‍कों का भाव बिना किसी बदलाव के पूर्ववत स्‍तर पर ही बना रहा।

Latest Business News