A
Hindi News पैसा बाजार RailTel IPO में आपको शेयर मिला या नहीं, घर बैठे ऐसे जाने अलॉटमेंट स्टेटस

RailTel IPO में आपको शेयर मिला या नहीं, घर बैठे ऐसे जाने अलॉटमेंट स्टेटस

रेलटेल के आईपीओ को 42 गुना से ज्यादा बोली मिली थी। इश्यू के जरिए 6.1 करोड़ शेयर जारी किए जाने हैं। इश्यू के लिए प्राइस 93-94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ से पहले कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाए थे।

<p>कैसे चेक करें शेयर...- India TV Paisa कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस

नई दिल्ली। रेलटेल के बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया अंतिम चरण मे पहुंच चुकी है। इश्यू को निवेशको की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब निवेशक इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें शेयर अलॉट हुआ है या नहीं। निवेशक घर बैठे जान सकते हैं कि उन्हें रेलटेल के आईपीओ में शेयर मिले हैं या नहीं। सबसे पहले आप जान लें कि आईपीओ के इस चरण से जुड़ी अहम तारीखें क्या हैं।

कब अलॉट होंगे शेयर

अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने का काम 23 फरवरी को पूरा होगा। वहीं शेयर को 24 फरवरी से निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उन्हें 24 फरवरी को ही पैसे वापस मिल जाएंगे। निवेशक 26 फरवरी से शेयर में कारोबार शुरू कर सकेंगे।  

कैसे जाने आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं

लिस्टिंग के दिन डीमैट अकाउंट में शेयर कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं, निवेशक उन्हें लिस्टिंग के साथ खरीदने या बेचने के लिए स्वतंत्र होता है। हालांकि आप पहले अलॉटमेंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको ये आसान कदम उठाने होंगे

  • अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद आपको आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको आईपीओ सेक्शन में जाकर रेलटेल का चुनाव करना होगा। इसके साथ अन्य जानकारी भरनी होंगी।
  • जानकारियां सबमिट करने के बाद आईपीओ स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

बीएसई की वेबसाइट से जाने स्टेटस

  • आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर भी स्टेटस जान सकते हैं।
  • आपको बीएसई वेबसाइट पर सबसे नीचे  स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लीकेशन में जाना होगा
  • यहां आप इश्यू टाइप (इक्विटी), इश्यू का नाम, एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर देकर स्टेटस जान सकते हैं।   

कैसा रहा था निवेशकों का रिस्पॉन्स

रेलटेल के आईपीओ को 42 गुना से ज्यादा बोली मिली थी। इश्यू के जरिए 6.1 करोड़ शेयर जारी किए जाने हैं। इश्यू के लिए प्राइस 93-94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ से पहले कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Latest Business News