A
Hindi News पैसा बाजार #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

#Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

स्टॉक मार्केट की इस तेजी में आप भी शेयर बाजार के तीन बाहुबली, राकेश झुनझुनवाला, राजीव खन्ना और निमिष शाह की कमाई की स्ट्रैटेजी के जरिए करोड़ों रुपए कमाते है

#Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैट्जी से बनाते हैं करोड़ों रुपए- India TV Paisa #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैट्जी से बनाते हैं करोड़ों रुपए

नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस साल के पहले महीने से शुरू हुई तेजी अभी तक जारी है। इस तेजी में सेंसेक्स ने बुधवार को नया उच्चतम स्तर 30,167 का बनाया है। वहीं, निफ्टी भी पहली बार 9,350 के पार पहुंच गया। लेकिन बाजार की तेजी में अक्सर रिटेल निवेशक शिकायत करते हैं कि वो बाजार की रैली में पैसा कमाने से चूक गए। अब सवाल उठता है कि आम निवेशक कम रिस्क में कौन सी स्ट्रैट्जी से बड़ा पैसा बना सकते हैं। आज हम आपको शेयर बाजार के तीन ऐसे बाहुबली  निवेशकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छोटी रकम को अपनी खास रणनीति से बाजार में निवेश कर करोड़ों में बदल देते हैं। ये बाहुबली निवेशक हैं राकेश झुनझुनवाला, राजीव खन्ना और निमिष शाह। आइए जानते हैं इनकी कमाई की स्ट्रैट्जी के बारे में। यह भी पढ़े: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली स्टॉक, छोटी अवधि में बंपर रिटर्न की उम्मीद

राकेश झुनझुनवाला  

शेयर बाजार में पैसा कमाना सबसे मुश्किल माना जाता है, लेकिन एक शख्स ने 5000 रुपए की पूंजी से 10 हजार करोड़ रुपए का बड़ा नेटवर्थ बना दिया है। ये भारतीय वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला हैं। इन्होने 1985 में स्नातक करके फुल टाइम शेयर बाजार में कारोबार शुरू किया, तब सेंसेक्स में केवल 150 कंपनियां ही लिस्टेड थीं। एक आंकलन के अनुसार बीते एक साल में शेयर मार्केट की तेजी के दौर में उन्होने हर सप्ताह औसतन 59 करोड़ रुपए की कमाई की है। वे चाहें तो इससे हर घंटे एक मर्सिडीज बेंज या बीएमडब्ल्यू कार खरीद सकते हैं।यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

बाय राइट एंड होल्ड टाइट थ्योरी पर करते हैं काम

राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि तेजी में सबका फायदा और मंदी में सबका नुकसान हो, ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए यह मायने नहीं रखता कि मैं वैश्विक कुबेरों की सूची में शामिल हुआ या नहीं। सच यह है कि मैं अपने काम को एंजॉय करता हूं, जिसका बाय प्रोडक्ट है पैसा। मेरा बिजनेस मंत्र सरल है- ‘बाय राइट एंड होल्ड टाइट’ यानी सही समय पर सही शेयर खरीदों और उसे जकड़ कर रखो।

व्यापार में निवेश करें, न कि किसी कंपनी में

झुनझुनवाला अक्सर अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि कंपनी से ज्यादा उसके कारोबार पर फोकस करना चाहिए। कंपनी किस तरह के कारोबार में है और उस कारोबार में आगे चलकर कितना फायदा होने की उम्मीद है, एक निवेशक की हमेशा इस पर नजर होनी चाहिए। ।Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

अपने लाभ से खुश रहें, लेकिन नुकसान को मुस्कुराते हुए स्वीकारें

झुनझुनवाला को अपने निवेश में नुकसान भी उठाना पड़ा है। इसका बेहतर उदाहरण है मिड-डे मल्टीमीडिया। लेकिन इससे वे पीछे नहीं हटे।यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई

बाजार को ठीक से पढ़ें। इतिहास को जानें

बाजार में कई उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन लंबी अवधि में बाजार हमेशा ऊपर का रुख करता है।

राजीव खन्ना

चेन्नई में रहने वाले राजीव खन्ना के पोर्टफोलियो में भी 19 कंपनियां है। उनकी टॉप -5 कंपनियों में हिस्सेदारी 248.3 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इनके पोर्टफोलियों में भी प्लास्टिक प्रोडक्ट, टेक्सटाइल्स, केमिकल और स्टील प्रोडक्ट्स वाली कंपनियां है। पोर्टफोलियो में शामिल शेयर नोसिल ने एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। माना जाता है कि इनकी स्ट्रैट्जी भी कम कीमत में अच्छे फंडामेंटल शेयर खरीदने की है।

कौन है राजीव खन्ना

राजीव खन्ना मशहूर निवेशक डॉली खन्ना के हसबैंड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली खन्ना होममेकर हैं और इनवेस्टमेंट खुद ही मैनेज करती हैं। चेन्नई बेस्ड खन्ना के लिए स्टॉक इनवेस्टिंग शौक है। खन्ना का क्वॉलिटी मिल्क फूड्स पर मालिकाना हक है। उन्होंने 1995 में अपना आइसक्रीम कारोबार यूनिलीवर को बेच दिया था। कारोबार बेचकर जो पैसा मिला, उसे राजीव खन्ना ने उसे पहली बार 1996-97 में शेयर बाजार में लगाना शुरू किया था। खन्ना ने यही बताया कि उन्होने शौक के तौर पर यह शुरू किया था।

माना जाता है कि दोनों मिलकर बाजार में बड़ी कमाई करते हैं। इनका निवेश ज्यादातर छोटे शेयरों में होता है। उनकी कामयाबी के चलते दलाल स्ट्रीट पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या हाल में बढ़ी है। यह हैरान करने वाली बात है क्योंकि स्टार इनवेस्टर्स के साथ दलाल स्ट्रीट सेलेब्रिटी जैसा व्यवहार करता है। कोई नहीं जानता कि डॉली कैसी दिखती हैं। हालांकि ट्रेडर्स के ब्लॉग पर उनके बारे में कभी-कभी कुछ जानकारी मिलती है।

नेमिश शाह

इनाम सिक्युरिटी के को-फाउंडर निमिष शाह के पोर्टफोलियो में टॉप-5 शेयर ट्यूब इन्वेस्टमेंट, अशाही ग्लास इंडिया, एल्गी इक्विपमेंट, लक्ष्मी विलास बैंक और TVS टायर हैं। इन सभी शेयरों ने एक साल में 25-70 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है।

Latest Business News