A
Hindi News पैसा बाजार 2017 में भी भारत में सोने की मांग रहेगी कमजोर, GST से कारोबार होगा प्रभावित

2017 में भी भारत में सोने की मांग रहेगी कमजोर, GST से कारोबार होगा प्रभावित

भारत में सोने की मांग साल 2017 में भी कमजोर रहेगी। 2016 में सोने की मांग घटकर पिछले कई सालों के निम्नतम स्‍तर पर आ गई है।

Demand Muted: 2017 में भी भारत में सोने की मांग रहेगी कमजोर, GST से कारोबार होगा प्रभावित- India TV Paisa Demand Muted: 2017 में भी भारत में सोने की मांग रहेगी कमजोर, GST से कारोबार होगा प्रभावित

मुंबई। भारत में सोने की मांग साल 2017 में भी कमजोर रहेगी। 2016 में सोने की मांग घटकर पिछले कई सालों के निम्नतम स्‍तर पर आ गई है। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (डब्‍ल्‍यूजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार द्वारा सर्राफा बाजार को अधिक पारदर्शी बनाने के प्रयासों और जीएसटी लागू होने से इसके कारोबार पर असर पड़ेगा।

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्‍ता बाजार में कमजोर मांग की वजह से सोने की वैश्विक कीमतों पर दबाव पड़ेगा। सोने की वर्तमान कीमतें 11 हफ्तों के उच्‍चतम स्‍तर पर हैं। इससे साउथ एशियन देशों को अपना व्‍यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी।

भारतीय संस्‍कृति में सोने का बहुत अधिक महत्‍व है। घरेलू बचत में भी इसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगे सोने के आयात को कम करने के अलावा करोड़ों रुपए के कालेधन को इसमें छुपाने के रास्‍ते बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। भारत में दो तिहाई सोने की खरीद नगदी में की जाती है।

  • 2016 में भारत में सोने की मांग एक साल पहले की तुलना में 21.2 प्रतिशत घटकर 675.5 टन रही। इसकी मुख्‍य वजह 2 लाख रुपए से अधिक की खरीदारी पर पैन अनिवार्य करना जैसे नए नियम का लागू होना है।
  • वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के इंडिया ऑपरेशन के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सोमासुंदरम पीआर ने कहा कि इस वजह से भारत में सोने की मांग बहुत अधिक घटी है। यह पिछले साल साल का सबसे निम्‍न स्‍तर है।
  • उन्‍होंने कहा कि जीएसटी लागू होने की वजह से 2017 में देश में सोने की मांग 650 से 750 टन के बीच रहने की संभावना है।
  • पिछले 10 सालों से भारत की सोने की मांग औसतन 845 टन थी।
  • ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि जीएसटी एक जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा।
  • सोमासुंदरम ने कहा कि कई मुद्दे हैं जो गोल्‍ड इंडस्‍ट्री पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं।
  • जीएसटी लागू होने जा रहा है, जो सोने के कारोबार को सबसे ज्‍यादा प्रभावित करेगा।
  • सोमासुंदरम ने कहा कि यदि गोल्‍ड ज्‍वैलरी पर जीएसटी की दर किफायती रहती है तो इससे पारदर्शिता आएगी।
  • यदि इसकी दर बहुत ऊंची रहती है तो इससे सोने की स्‍मलिंग को प्रोत्‍साहन मिलेगा।
  • अगस्‍त 2013 में सोने पर 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के बाद से देश में इसकी स्‍मलिंग बहुत ज्‍यादा बढ़ चुकी है।
  • 2016 में 100 से 120 टन सोना स्‍मगलिंग कर लाया गया है।

Latest Business News