A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 51 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद, Suzlon समेत इन छोटे शेयरों में रही 10% की तेजी

शेयर बाजार: दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 51 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद, Suzlon समेत इन छोटे शेयरों में रही 10% की तेजी

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक बढ़कर 27,308 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक बढ़कर 8435 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 51 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद, Suzlon समेत इन छोटे शेयरों में रही 10% की तेजी- India TV Paisa दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 51 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद, Suzlon समेत इन छोटे शेयरों में रही 10% की तेजी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार दिनभर की सुस्ती के बाद गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक बढ़कर 27,308 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक बढ़कर 8435 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर सुजलॉन, टॉरेंट पावर, फर्स्टसॉर्स सॉल्यूशंस और SCI  में 10% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला है।

यह भी पढ़े: 23 जनवरी को खुलेगा एशिया की सबसे पुरानी एक्सचेंज BSE का IPO, निवेश से पहले जानिए ये 10 अहम बातें

निफ्टी के 50 में से 27 शेयर लुढ़के

  • गुरुवार के सत्र में दिनभर शेयर बाजार बेहद सुस्त कारोबार देखने को मिला।
  • निफ्टी के 50 में से 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
  • इनमें एक्सिस बैंक, अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सन फार्मा और जी इंटरटेनमेंट प्रमुख है।
  • इन सभी शेयरों में 1-1.5 फीसदी तक की गिरावट रही है।
  • हालांकि, गेल इंडिया, Idea, BPCL, टाटा मोटर्स DVR और आयशर मोटर के शेयर 3-6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

दायरे में रहेगा शेयर बाजार

ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का कहना है कि निफ्टी को 8470-8510 पर रेसिस्टेंस और 8370 पर मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। नए कारोबारी साल में विस्तार योजनाएं शुरु होंगी। लेकिन बजट तक 8500-8550 पार होने के आसार नहीं है। संदीप जैन को सीमेंट, हेल्थकेयर, ऑटो एंसिलरी और इंजीनियरिंग सेक्टर पसंद है।

गिरावट पर खरीदें ये शेयर

  • संदीप जैन के मुताबिक निवेशक सेल और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपना सकते हैं।
  • लार्जकैप सीमेंट में अंबुजा सीमेंट, एसीसी, ऑटो एंसिलरी में शांति गियर्स, अशोक लेलैंड और हेल्थकेयर में इंद्रप्रस्थ मेडिकल पर फोकस कर सकते हैं।

Latest Business News