A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.27 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.27 पर खुला

भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसा मजबूत होकर 64.27पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.27 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.27 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसा मजबूत होकर 64.27पर खुला है। जबकि, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 64.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे लुढ़ककर 64.18 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

फर्स्टरैंड बैंक ट्रेजरी के हेड हरिहर कृष्णमूर्ति के मुताबिक

जीएसटी जैसे रिफॉर्म्स कदम उठाए जाने से फॉरेन फंड इन्फ्लो बढ़ने से इस साल रुपए में मजबूती आ चुकी है। लेकिन अब एक्सपोर्टर्स फिर से एक हाथ से डॉलर की बिक्री कर रहे हैं और दूसरी ओर अपनी पोजिशन बनाए रखने के लिए डॉलर की खरीददारी भी शुरू कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया इस हफ्ते 64-64.50 के रेंज में ट्रेड कर सकता है।

विदेशी निवेशकों के बढ़ते निवेश से मिला रुपए को सहारा

आधिकारिक डाटा के अनुसार, 1 जनवरी और 6 मई के बीच फॉरेन फंड ने 40345.67 करोड़ रुपए शेयरों में और 50537.23 करोड़ रुपए डेट में इन्वेस्ट किए हैं। इस साल अभी तक कुल मिला 90882.90 करोड़ रुपए घरेलू मार्केट में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने इन्वेस्ट किए हैं।

यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

वैश्विक स्तर पर उतार चढाव तथा स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट का असर शुक्रवार को रुपए की चाल पर भी देखने को मिला। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 20 पैसे टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 64.38 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। रुपए में 10 अप्रैल के बाद किसी एक सत्र में आज सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सुबह रपया 64.22 रुपए प्रति डालर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 64.39 रपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद यह 64.38 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ जो कि 20 पैसे की गिरावट दिखाता है। यह भी पढ़े: म्युचूअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

अगले 2-3 महीने तक रुपए में रहेगी मजबूती
एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम के मुताबिक अगले 2 से 3 महीने तक रुपए में मजबूती बनी रहने का अनुमान है। नदीम ने चार्ट पर डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान दिया है कि, छोटी अवधि में 64.1 से 63 के बीच रुपए को सपोर्ट मिलेगा। वहीं किसी भी निगेटिव संकेत पर गिरावट आने पर 66 का स्तर संभव है। हालांकि कोई भी कमजोरी ज्यादा लंबी चलने का अनुमान नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपए को 66 से 65.5 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है। वहीं बढ़त आने पर 62.5 का स्तर संभव है।

Latest Business News