A
Hindi News पैसा बाजार New high: इन 3 कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के स्तर पर बंद

New high: इन 3 कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के स्तर पर बंद

दुनियाभर के शेयर बाजारों में लौटी तेजी और मई फ्यूचर्स की वायदा एक्सपायरी के दिन हुई शॉर्ट कवरिंग (बिकवाली सौदे खत्म करना) से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए है।

New high: इन 3 कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के स्तर पर बंद- India TV Paisa New high: इन 3 कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली। दुनियाभर के शेयर बाजारों में लौटी तेजी और मई फ्यूचर्स की वायदा एक्सपायरी के दिन हुई शॉर्ट कवरिंग (बिकवाली सौदे खत्म करना) से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE के 50 शेयरों  वाले इंडेक्स निफ्टी में 149 अंक से ज्यादा की तेज दर्ज हुई। यह पहली बार 9500 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ।

इन कारणों से शेयर बाजार में आई तेजी

1.जून में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका हुई कम
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से जारी मिनिट्स के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते जून में अमेरिका सेंट्रल बैंक ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला ले सकता है। इसीलिए दुनियाभर के शेयरों बाजारों में जोरदार तेजी है। ताइवन का बाजार 17 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। इन्हीं संकेतों का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़े: ल्यूपिन के शेयर में भारी गिरावट, भाव 3 साल के निचले स्तर पर, अब क्या करें निवेशक

2.शॉर्ट कवरिंग
वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल का कहना है कि बाजार में लंबे समय से एक शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी। जुलाई में GST लागू होने की पूरी उम्मीद है। इसीलिए बड़े निवेशकों ने अपने बिकवाली के सौदे खत्म किए है।यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने उठाया डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी से पर्दा, भारतीय कंपनियां भी बनाएंगी सबमरीन और फाइटर प्लेन

3.अल-नीनो की आशंका हुई कम, मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद 
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने हाल में जारी अपने बयान में कहा है कि इस साल अल-नीनो की संभावना काफी कम हो गई है। इसीलिए भारतीय उपमहाद्वीप में अच्छी मानसूनी बारिश हो सकती है। लिहाजा निवेशक अच्छे मानसून की उम्मीद में खरीदारी कर रहे है।यह भी पढ़े: फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया

अब क्या करें निवेशक

इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, संजीव भसीन का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में भी पैसे लगाने की सलाह दी है। संजीव भसीन का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का वैल्युएशन काफी सस्ता नजर आ रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 175 रुपये के आसपास खरीदारी की जा सकती है और साल के अंत तक इस शेयर में 225 रुपये का स्तर मुमकिन है। इसके साथ ही केनरा बैंक भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। साल के अंत तक केनरा बैंक में 450 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अभी रिलायंस कम्युनिकेशंस की वजह से रिलायंस पावर पर दबाव बना है, लेकिन रिलायंस पावर में खरीदारी की सलाह बरकरार है। साल के अंत तक रिलायंस पावर में 60 रुपये का स्तर दिख सकता है। #ModiGovernment3Saal: मोदी के राज में विदेशी निवेशकों पर भारी पड़े घरेलू निवेशक, अब यहां है बड़े कमाई के मौके

Latest Business News