A
Hindi News पैसा बाजार Infosys का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 20.5% बढ़कर 4845 करोड़ रुपये

Infosys का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 20.5% बढ़कर 4845 करोड़ रुपये

पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4019 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 14.45 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24570 करोड़ रुपये रही है।

<p>इंफोसिस का तिमाही...- India TV Paisa Image Source : PTI इंफोसिस का तिमाही मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली।  इंफोसिस ने अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे आज जारी कर दिए हैं, कंपनी के मुताबिक तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 20.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4845 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4019 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 14.45 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24570 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। वहीं तिमाही के लिए कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6228 करोड़ रुपये रहा है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 26.8 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले 16.1 फीसदी की बढ़त रही है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन 370 बेस प्वाइंट बढ़कर 25.4 फीसदी पर रहे हैं। कंपनी ने अपने शेयर धारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। 

इसके साथ ही इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021 के आय के गाइडेंस में 2 से 3 फीसदी की बढ़त का ऐलान  किया है। वहीं वित्त वर्ष के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस में 23-24 फीसदी की बढ़त की गई है। तिमाही के दौरान  कंपनी ने 315 करोड़ डॉलर के सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि ग्राहकों के कंपनी पर भरोसे की वजह से ही वित्त वर्ष के लिए आय और मार्जिन आउटलुक में बढ़त की गई है। उनके मुताबिक दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि हम अपने ग्राहकों के डिजिटल बदलाव में कितने सक्षम हैं। कंपनी ने कहा है कि वो सभी स्तरों पर वेतन बढ़ोतरी कर रहे हैं जो पहली जनवरी से लागू होगा। इसके साथ ही कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए खास इन्सेंटिव का भी ऐलान किया है।    

Latest Business News