A
Hindi News पैसा बाजार इंफोसिस का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 6% बढ़ा, 9.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

इंफोसिस का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 6% बढ़ा, 9.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

कोरोना संकट से जारी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने गाइडेंस जारी नहीं किए हैं।

<p>Infosys Q4 result</p>- India TV Paisa Infosys Q4 result

नई दिल्ली। इंफोसिस ने आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 6.1 फीसदी की बढ़कर 4321 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4071 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय 8 फीसदी बढ़कर 23267 करोड़ रुपये रही है। वहीं इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 21.20 फीसदी रहा है। एक साल पहले इसी अवधि के दौरान मार्जिन 21.4 फीसदी के स्तर पर थे।

कोरोना संकट की वजह से जारी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने इस बार 2020-21 के लिए आय और मार्जिन के अनुमान यानि गाइडेंस जारी नहीं किए हैं। कंपनी के मुताबिक भविष्य को लेकर तस्वीर साफ होने के बाद ही गाइडेंस जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने इसके साथ ही 9.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

नतीजों के बाद इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि निकट भविष्य में काफी चुनौतियां मौजूद है लेकिन उम्मीद है कि बेहतर सेवाएं देने की वजह से और कंपनी इन चुनौतियों को पार कर लेगी।

Latest Business News