A
Hindi News पैसा बाजार इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा बढ़कर 3708 करोड़ हुआ, आय में आई 0.20 फीसदी की गिरावट

इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा बढ़कर 3708 करोड़ हुआ, आय में आई 0.20 फीसदी की गिरावट

TCS बाद इन्फोसिस के रिजल्ट्स ने बाजार को चौंका दिया है। इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 3708 करोड़ रुपए हो गया है।

इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा बढ़कर 3708 करोड़ हुआ, आय में आई 0.20 फीसदी की गिरावट- India TV Paisa इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा बढ़कर 3708 करोड़ हुआ, आय में आई 0.20 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS बाद इन्फोसिस के रिजल्ट्स ने बाजार को चौंका दिया है। इन्फोसिस का अक्टूबर-दिसंबर मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी बढ़कर 3708 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, इस दौरान कंपनी की आय 0.20 फीसदी गिरकर 12,723 करोड़ पर आ गई है।

यह भी पढ़े: इन्फोसिस CEO विशाल सिक्का ने कर्मचारियों से कहा- मंजिल तय करना अभी बाकी है, आगे है कई चुनौतियां

इन्फोसिस के नतीजों पर एक नजर

मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़ा

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 3708 करोड़ रुपयए हो गया है। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2016- 2017 की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3606 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़े: इन्फोसिस ने CFO समेत अन्य अधिकारियों के वेतन में किया बदलाव, डीएन प्रह्लाद को बोर्ड में मिली जगह

आय 0.20 फीसदी गिरी

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.2 फीसदी घटकर 17,273 करोड़ रुपए रही है। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,310 करोड़ रुपए रही है।

यह भी पढ़े: टॉप 4 IT कंपनियों की मार्केट वैल्‍यू 22,000 रुपए घटी, वीजा नियमों को लेकर चिंता बढ़ी

डॉलर आय में रही 2.9 फीसदी की गिरावट

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की तीसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2.9 फीसदी घटकर 251.1 करोड़ डॉलर रही है। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की दूसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 258.7 करोड़ डॉलर रही थी।

यह भी पढ़े: TCS का नेट प्रॉफि‍ट Q3 में तिमाही आधार पर 2.9% बढ़ा, बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ा

एबिटा मार्जिन्स बढ़े

  • तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट 4309 करोड़ रुपए से बढ़कर 4334 करोड़ रुपए हो गए है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 24.1 फीसदी से बढ़कर 25.09 फीसदी रहा है।

चौथी तिमाही के लिए इन्फोसिस ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमान

  • इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2017 के लिए स्थिर करेंसी में आय में 8.4-8.8 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान दिया है। इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2017 के लिए डॉलर आय की ग्रोथ का अनुमान 7.5-8.5 फीसदी से घटाकर 7.2-7.6 फीसदी कर दिया है।

अब निवेशक क्या करें

  • फिनेथिक वेल्थ के हेड विवेक नेगी का कहना है कि IT सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। हालांकि अमेरिका और यूरोप में चिंताएं अभी खत्म नहीं हुई है। लिहाजा निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।
  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि इन्फोसिस और HCL टेक के चार्ट लगभग एक-जैसे है। फिलहाल इन्फोसिस में ही खरीदारी करने की सलाह होगी।
  • इन्फोसिस में मौजूदा भाव पर और 995 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में 1063 के स्तर देखने को मिल सकता है। 15-20 रुपए का रिस्क मौजूदा भाव पर इन्फोसिस में लेना चाहिए।

Latest Business News