A
Hindi News पैसा बाजार एलएंडटी टेक की लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 60 रुपए का मुनाफा, अब क्या करें निवेशक

एलएंडटी टेक की लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 60 रुपए का मुनाफा, अब क्या करें निवेशक

एलएंडटी टेक का शेयर 7% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है IPO में जिस भी निवेशक ने निवेश किया है। उसे लिस्टिंग वाले दिन एक शेयर पर 60 रुपए का फायदा हुआ है।

एलएंडटी इन्फोटेक की लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 60 रुपए का मुनाफा, अब क्या करें निवेशक- India TV Paisa एलएंडटी इन्फोटेक की लिस्टिंग में हुआ एक शेयर पर 60 रुपए का मुनाफा, अब क्या करें निवेशक

नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर एलएंडटी की सब्सिडियरी कंपनी एलएंडटी इन्फोटेक का शेयर 7 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। इसका मतलब है आईपीओ में जिस भी निवेशक ने निवेश किया है। उसे लिस्टिंग वाले दिन एक शेयर पर 60 रुपए का फायदा हुआ है। अब सवाल उठता है कि निवेशकों अब आगे क्या करना चाहिए। ऐसे में एक्सपर्ट्स लंबी अवधि के लिए मौजूदा स्तर पर शेयर में निवेश की सलाह दे रहे है।

ये भी पढ़े: Stock Market में लगी IPO की लंबी कतार, नई लिस्टेड कंपनियों ने दिया 100 फीसदी तक का रिटर्न

एलएंडटी टेक के इश्यू को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

  • एनएसई पर एलएंडटी इन्फोटेक का शेयर 920 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है।
  • लिस्टिंग के लिए एलएंडटी टेक का इश्यू प्राइस 860 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
  • लिस्टिंग के बाद एनएसई पर एलएंडटी टेक का शेयर 931.45 रुपये तक पहुंचने में कामयाब हुआ है।
  • एलएंडटी टेक का इश्यू 12 से 15 सितंबर के दौरान खुला था।
  • इश्यू से कंपनी ने 894 करोड़ रुपये जुटाए हैं और ये इश्यू करीब 2.5 गुना भरा था।

ये भी पढ़े: भारतीय हमले के डर से थर्राया पाकिस्तानी शेयर बाजार, कराची स्टॉक एक्सचेंज 569 अंक फिसला

क्या करती है एलएंडटी टेक

  • एलएंडटी इन्फोटेक (टेक्नोलॉजी) इंफ्रास्ट्रक्चर देश की बड़ी इन्फ्रा कंपनी एलएंडटी की सब्सिडियरी कंपनी है।
  • एलएंडटी टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेवाएं देती है।
  • कंपनी की 50 फीसदी आय इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, प्रॉसेस इंडस्ट्री और मेडिकल डिवाइस से होती है।
  • उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कारोबार से कंपनी को 80.2 फीसदी आय होती है।
  • वित्त वर्ष 2016 में कंपनी का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 416.6 करोड़ रुपये और आय 19 फीसदी बढ़कर 3143 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी के मैनेजमैंट को है बड़ी ग्रोथ का भरोसा

  • एलएंडटी टेक के आईपीओ पर बात करते हुए कंपनी के नान-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ए एम नाइक का मनाना है कि घरेलू बाजार में हालात बदल रहे हैं मिसाल के तौर पर स्मार्ट सिटी पर जोर दिया जा रहा है।
  • जिससे कंपनी को आगे काफी फायदा हेने वाला है।
  • उन्होंने आगे कहा कि जब पूरा बाजार ऊपर जा रहा है तो इस समय आईटी नीचे जा रहा है।
  • इस आईपीओ की टाइमिंग को लेकर ये चिंता की बात तो है लेकिन कंपनी का प्रबंधन काफी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है।
  • उम्मीद है की एक साल के अंदर इस तरह की चिंताएं दूर हो जाएंगी।
  • आईटी सेक्टर में गिरावट के बावजूद कंपनी पर भरोसा है।
  • कंपनी के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर अच्छा काम हो रहा है।
  • 1 साल बाद कंपनी बोहतर स्थिति में होगी।

Latest Business News