A
Hindi News पैसा बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफ़ा 73% प्रतिशत घटा, आय 6% घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफ़ा 73% प्रतिशत घटा, आय 6% घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा का तीसरी तिमाही में मुनाफा 73 प्रतिशत घटकर 380 करोड़ रुपये रहा

<p>Mahindra </p>- India TV Paisa Mahindra 

नई दिल्ली | महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 73 प्रतिशत घटकर 380 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,396 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में कमी बिक्री में गिरावट की वजह से देखने को मिली है। 

कंपनी के मुताबिक कि इस अवधि में कंपनी की आय 12,120 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 12,893 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की वाहन बिक्री 1,23,353 इकाई रही यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 1,33,508 इकाई से आठ प्रतिशत कम है। इस दौरान में कंपनी के ट्रैक्टर की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 81,435 इकाई रही। वहीं कंपनी का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 9,633 वाहन रहा। 

कंपनी के मुताबिक तिमाही के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 13.2 फीसदी से बढ़कर 14.8 फीसदी पर पहुंच गए है।  

Latest Business News