A
Hindi News पैसा बाजार इस वर्ष नई लिस्‍टेड 5 में से 4 कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न, आईपीओ के लिए 2016 रहा बेहतर साल

इस वर्ष नई लिस्‍टेड 5 में से 4 कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न, आईपीओ के लिए 2016 रहा बेहतर साल

मजबूत धारणा के बीच इस साल सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पांच से चार अपने निर्गम मूल्य से ऊपर कारोबार कर रही हैं।

इस वर्ष नई लिस्‍टेड 5 में से 4 कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न, आईपीओ के लिए 2016 रहा बेहतर साल- India TV Paisa इस वर्ष नई लिस्‍टेड 5 में से 4 कंपनियों ने दिया अच्छा रिटर्न, आईपीओ के लिए 2016 रहा बेहतर साल

नई दिल्ली। बाजार में मजबूत धारणा के बीच इस साल सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। लिस्‍ट हुईं पांच कंपनियों में से चार अपने निर्गम मूल्य से अधिक मूल्य पर कारोबार कर रही हैं। इनमें कुछ ने तो निवेशकों को दो गुना तक का रिटर्न दिया है।

जिन कंपनियों के आईपीओ चमक में रहे हैं, उसमें डी-मार्ट के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्केट का शेयर निर्गम मूल्य 299 रुपए की तुलना में 2.62 गुना ऊंचा रहा। वहीं शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट्स अपने आईपीओ मूल्य 460 रुपए की तुलना में 64.68 प्रतिशत ऊंचे पर कारोबार कर रहा है।

एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार बीएसई का आईपीओ निर्गम मूल्य 806 रुपए के मुकाबले 27.54 प्रतिशत चढ़ गया। इसी प्रकार म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर निर्गम मूल्य 333 रुपए के मुकाबले 7.64 प्रतिशत चढ़ा है। इसके विपरीत सीएल एजुकेट का शेयर निर्गम मूल्य 502 रुपए के मुकाबले 15.19 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले साल 26 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से 26,000 करोड़ रुपए जुटाये थे और इस लिहाज से 2010 के बाद यह सबसे बेहतर वर्ष रहा।

Latest Business News