A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Today : नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 11100 के पार

Stock Market Today : नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 11100 के पार

Stock Market Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कंपनी को शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 105.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36823.85 पर ट्रेड हो रहा है जो अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है।

Nifty again surpasses 11100 level and Sensex at New high on Tuesday- India TV Paisa Nifty again surpasses 11100 level and Sensex at New high on Tuesday

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कंपनी को शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 105.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36823.85 पर ट्रेड हो रहा है जो अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो उसने भी शुरुआती कारोबार में 11117.90 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 26.85 प्वाइंट की बढ़त के साथ 111111.60 पर ट्रेड हो रहा है। निफ्टी का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर 11171.55 है जिसे इसने इस साल जनवरी में छुआ था।

बाजार में आज ऑटो और आईटी को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, मारुति, जी एंटरटेनमेंट, इंडियन ऑयल और डॉ रेड्डी के शेयरों में ज्यादा तेजी है। घटने वाली कंपनियों में विप्रो, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयर हैं।

शेयर बाजार में अधिकतर कंपनियों में बढ़त की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पर आया दबाव है, ब्रेंट क्रूड फिर से 73 डॉलर के नीचे खिसक गया है और साथ में WTI क्रूड का भाव भी 68 डॉलर के नीचे है। इसके अलावा जून तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से भी बाजार को सहारा मिल रहा है, आज एशियन पेंट्स और आरबीएल बैंक के तिमाही नतीजे घोषित होंगे।

Latest Business News