A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 पर बंद, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और ट्रंप की टेंशन का असर

सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 पर बंद, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और ट्रंप की टेंशन का असर

अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लेकर बढ़ती पॉलिटिकल टेंशन से सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 पर बंद

सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 पर बंद, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और ट्रंप की टेंशन का असर- India TV Paisa सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 पर बंद, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और ट्रंप की टेंशन का असर

नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लेकर बढ़ती पॉलिटिकल टेंशन की खबरों से दुनियाभर के बाजारों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार पर भी दबाव देखने को मिला। बैंकिंग, ऑटो, IT, मेटल और फार्मा कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।अंत में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 31076 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  40 अंक की गिरावट के साथ 9578 के स्तर पर बंद हुआ।  यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

निफ्टी के लिए अहम स्तर
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी के लिए अब 9530 का स्तर अहम है। लिहाजा निफ्टी में हर उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी।

बाजार में नहीं है फिलहाल बड़ी गिरावट की आशंका
ज्वाइंड्रे कैपिटल अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बाजार में जब भी निगेटिव खबरें आती है वहां बाजार में करेक्शन दिखाई देता है। जीएसटी और मानसून ट्रिगर के कारण किसी भी गिरावट में निफ्टी 9500-9550 के स्तर पर कारोबार कर सकता है। हालांकि बाजार में चुनिंदा शेयरों में तेजी बरकरार रह सकती है। लिहाजा गिरावट पर खरीदारी करने की राय होगी।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

PSU बैंकों पर क्या है राय
क्रेडिट सुइस का कहना है कि मर्जर से अच्छा कामकाज कर रहे बैंकों पर असर पड़ेगा। उन्होंने पीएनबी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 118 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। वहीं क्रेडिट सुइस ने बैंक ऑफ इंडिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 92 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य 

डॉ रेड्डीज
मॉर्गन स्टैनली ने डॉ रेड्डीज पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2909 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। सिटी ने डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2945 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

अरबिंदो फार्मा
सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1130 से घटाकर 1020 रुपए का तय किया है।

टाटा मोटर्स
मैक्वायरी ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 575 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

हेक्सावेयर
मैक्वायरी ने हेक्सावेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 265 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

सन टीवी
सिटी ने सन टीवी पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 930 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News