A
Hindi News पैसा बाजार इन कारणों से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 245 और निफ्टी 83 अंक बढ़कर बंद

इन कारणों से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 245 और निफ्टी 83 अंक बढ़कर बंद

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 245 अंक बढ़कर 26878 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83 अंक बढ़कर 8274 पर बंद हुआ है।

इन कारणों से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 245 और निफ्टी 83 अंक बढ़कर बंद- India TV Paisa इन कारणों से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 245 और निफ्टी 83 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। गुरुवार को मजबूत घरेलू संकेतों के चलते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 245 अंक बढ़कर 26878 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83 अंक बढ़कर 8274 पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

बाजार में क्यों आई तेजी

बाजार की तेजी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले 5 राज्यों के चुनावों में BJP के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई है, क्योंकि इन राज्यों में जीत के बाद राज्यसभा में BJP के सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी और रिफॉर्म्स की रफ्तार में तेजी आएगी।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

शेयर बाजार में कुछ ऐसा रहा दिनभर कारोबार

  • घरेलू बाजारों में गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली है।
  • तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8250 के पार निकलने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8282.65 के स्तर तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 26917.2 के स्तर तक दस्तक दी।
  • अंत में निफ्टी 8275 के आसपास बंद हुआ है, तो सेंसेक्स 26900 के करीब बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ है।
  • बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,116 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई है।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

राज्यों के चुनाव पर है बाजार की नजरें

  • फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक ये चुनाव बीजेपी के लिए राज्यसभा में संख्या बढ़ाने का काफी अच्छा मौका है। अगर वो इन चुनावों में सफल होती है तो आने वाले समय में राज्यसभा में उसे संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • इससे भी अपर हाउस (राज्यसभा) में प्रमुख बिल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं निगेटिव रिजल्ट से सरकार पर दबाव बढ़ जाएगा। यूपी से राज्यसभा के लिए सबसे ज्यादा 31 सीटें हैं।
  • वहीं पांचों प्रदेश में राज्यसभा की कुल 42 सीटें हैं जिसमें से सिर्फ 7 बीजेपी या सहयोगी दलों के पास है। इन प्रदेशों में कुल 11 नॉन बीजेपी सीटों पर 2017 और 2018 में चुनाव होने हैं।
  • वहीं 1 बीजेपी सांसद का कार्यकाल 2018 में पूरा होगा। फिलहाल 233 इलेक्टेड मेंबर्स में से 73 एनडीए के हैं। वहीं यूपीए के राज्यसभा में 66 सदस्य हैं।

सन फार्मा खरीदें

  • मॉर्गन स्टैनली ने सन फार्मा पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 762 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

क्रेडिट सुईस ने जारी की फार्मा शेयरों पर नई रिपोर्ट

  • क्रेडिट सुईस ने डॉ रेड्डीज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2750 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। वहीं ल्यूपिन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए 1350 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। इसके आलावा सन फार्मा पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए 620 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

Latest Business News