A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी 11600 के पार

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी 11600 के पार

सेंसेक्स ने 38487.63 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल 71.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38357.32 पर कारोबार कर रहा है

Nifty touches a new high, surpasses 11600 - India TV Paisa Nifty touches a new high, surpasses 11600 

नई दिल्ली। एक दिन की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार में फिर से मजबूती देखी जा रही है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं। सेंसेक्स ने 38487.63 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल 71.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38357.32 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने भी 11620.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल 14.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11585.55 पर ट्रेड हो रहा है।

फार्मा और आईटी शेयरों में तेजी

रुपए में कमजोरी की वजह से बाजार में आज फार्मा और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखी जा रही है, इसके अलावा एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त है। हालांकि पीएसयू बैंक, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियां

रुपए में कमजोरी की वजह से निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में फार्मा कंपनियां आगे हैं, लुपिन, डॉ रेड्डी, सिप्ला और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है। रुपए में कमजोरी ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में बिकवाली की वजह बनी है, आज निफ्टी पर भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

रुपया फिर 70 के पार

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज फिर से गिरावट हावी है, डॉलर का भाव फिर से बढ़कर 70 रुपए के पार हो गया है, फिलहाल रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 70.04 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

Latest Business News