A
Hindi News पैसा बाजार आलू, प्याज और टमाटर की इस साल कम फसल, कृषि मंत्रालय ने जारी किया अनुमान

आलू, प्याज और टमाटर की इस साल कम फसल, कृषि मंत्रालय ने जारी किया अनुमान

कृषि मंत्रालय के मुताबिक बागवानी फसलों का कुल उत्पादन 30.68 करोड़ टन अनुमानित है जो पिछले साल के मुकाबले 2.05 प्रतिशत अधिक है

Production of Onion, Potato and Tomato estimated to fall in 2017-18 - India TV Paisa Production of Onion, Potato and Tomato estimated to fall in 2017-18 says Agriculture Ministry in 3rd advance estimate

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बुधवार को बागवानी फसलों के लिए 2017-18 का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में आलू, प्याज और टमाटर की फसल 2016-17 के मुकाबले कम होने का अनुमान है। हालांकि बागवानी फसलों का कुल उत्पादन 2016-17 के मुकाबले 2017-18 के दौरान अधिक अनुमानित किया गया है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक बागवानी फसलों का कुल उत्पादन 30.68 करोड़ टन अनुमानित है जो पिछले साल के मुकाबले 2.05 प्रतिशत अधिक है।

तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में प्याज उत्पादन 220 लाख टन अनुमानित है, पिछले साल यानि 2016-17 के दौरान देश में 224 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ था।

आलू की बात करें तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में कुल 485 लाख टन आलू  पैदा होने का अनुमान जारी किया गया है, 2016-17 के दौरान देश में 486 लाख टन आलू की फसल हुई थी।

टमाटर की बात करें को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 2017-18 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान में 194 लाख टन फसल का अनुमान जारी किया है, कृषि मंत्रालय के मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में 207 लाख टन टमाटर की फसल हुई थी।

Latest Business News