A
Hindi News पैसा बाजार रिलायंस निप्पॉन लाइफ के शेयर 17% से अधिक के प्रीमियम पर हुए सूचीबद्ध, 13% की बढ़त के साथ हुए बंद

रिलायंस निप्पॉन लाइफ के शेयर 17% से अधिक के प्रीमियम पर हुए सूचीबद्ध, 13% की बढ़त के साथ हुए बंद

BSE पर RNAM के शेयर 294 रुपए पर खुले और दिन में कारोबार के समय यह 298.70 रुपए तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए जो इसके निर्गम मूल्य से 18.53% अधिक रहा।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ के शेयर 17% से अधिक के प्रीमियम पर हुए सूचीबद्ध, 13% की बढ़त के साथ हुए बंद- India TV Paisa रिलायंस निप्पॉन लाइफ के शेयर 17% से अधिक के प्रीमियम पर हुए सूचीबद्ध, 13% की बढ़त के साथ हुए बंद

मुंबई। कारोबारी अनिल अंबानी के नियंत्रण वाली कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (RNAM) के शेयर आज 17% से अधिक प्रीमियम दर पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का कहना है कि वह अपना ध्यान लाभ कमाने और विस्तार पर लगाएगी। RNAM के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 295.90 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। यह उसके निर्गम मूल्य 252 रुपये से 17.42% अधिक रहा। सूचीबद्ध होने के तुरंत बाद ही NSE पर यह 299 रुपए के उच्च स्तर पर चला गया था।

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) पर RNAM के शेयर 294 रुपए पर खुले और दिन में कारोबार के समय यह 298.70 रुपए तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए जो इसके निर्गम मूल्य से 18.53% अधिक रहा। अंत में BSE पर कंपनी के शेयर 12.69% बढ़त के साथ 284 रुपए और NSE पर 12.85% की वृद्धि के साथ 284.40 रुपए पर बंद हुए।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी संदीप सिक्का ने सूचीबद्ध होने के बाद पत्रकारों से कहा कि

आईपीओ और सूचीबद्धता को इस तरह का समर्थन मिलने से हम खुश हैं। आगे हम अपने कारोबार को बढ़ाने के अवसरों पर ध्यान लगाएंगे। हमारा पहला लक्ष्य स्वयं के स्रोतों से विस्तार करना है क्योंकि हमारा मानना है कि स्तर और आकार का खुद से विस्तार करना ज्यादा सस्ता है। हालांकि, बाहरी स्रोतों के माध्यम (अधिग्रहण इत्यादि) से विस्तार करने के विकल्पों पर भी हमारा रुख खुला है।

RNAM पहली परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है। कंपनी 3840 अरब रुपए की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती है और तीसरी सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है। पिछले महीने कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 से 27 अक्‍टूबर के लिए खुला था। इस 1540 करोड़ रुपए के IPO को 81.54 गुना अधिक अभिदान मिला था।

Latest Business News