A
Hindi News पैसा बाजार बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक, DCB बैंक, शोभा लिमिटेड, फीनिक्स मिल्स जैसे मिडकैप शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे है।

बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा- India TV Paisa बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

नई दिल्ली। शेयर बाजार की इस तेजी में बड़े घरेलू निवेशक बैंकिंग, फार्मा और बड़ी गिरावट के बाद बेहद निचले स्तर पर आ चुके शेयरों में अब निवेश कर रहे है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले तीन महीने में घरेलू निवेशकों ने कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक, DCB बैंक, शोभा लिमिटेड, फीनिक्स मिल्स, हिन्दुस्तान जिंक, हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में जमकर खरीदारी की है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक निवेशकों को घरेलू इकोनॉमी पर पूरा भोरास है। इसीलिए नोटबंदी के दौरान भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। ऐसे में इन्वेस्टर्स आगे भी चुनिंदा मिडकैप शेयरों पर दांव लगाकर बड़े रिटर्न हासिल कर सकते है।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए आगे क्या हो स्ट्रैटेजी

गिरावट में जमकर की घरेलू निवेशकों ने की खरीदारी

  • ब्रोकरेज हाउस की हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान घरेलू शेयर बाजार निवेशकों ने प्रमुख इंडेक्स BSE 500 के 300 शेयरों में बड़ी खरीदारी की है। जबकि, इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है।
  • इसका मतलब साफ है कि निवेशकों ने लार्जकैप शेयरों को छोड़कर मिडकैप शेयरों में गिरावट पर बड़ी खरीदारी की है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

3 महीने में इन सेक्टर की कंपनियों में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी

  • रिपोर्ट के मुताबिक HNI (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स) यानी बड़ी पूंजी वाले निवेशक और रीटेल निवेशकों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमारी में बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल एस्टेट, मेटल्स, फार्मा और शुगर कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की है।

निवेशकों को सबसे ज्याद भाए ये शेयर

शेयर हिस्सेदारी (अक्टूबर-दिसंबर 2016) हिस्सेदारी (जुलाई-सितंबर 2016) एक हफ्ते में रिटर्न (22 फरवरी से 1 मार्च तक) तीन महीने में रिटर्न (2 दिसंबर 16 से 1 मार्च 17 ) एक साल में रिटर्न (2 मार्च 2016 से 1 मार्च 2017 तक)
कर्नाटक बैंक 59.40% 57.22% 13% 29% 60%
साउथ इंडियन बैंक 36.05% 35.42% 2% -1% 26%
RBL बैंक 33.66% 24.75% 12% 36% 60%
रेणुका शुगर्स 30.32% 28.89% -3% 10% 30%
बाटा इंडिया 13.61% 12.86% 1% 22% 10%

* ये हिस्सेदारी के आंकड़े BSE से लिए गए है। इनमें HNI और रीटेल निवेशकों का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फायदा

अब आगे क्या

एडेलवाइस के चेयरमैन रसेश शाह का कहना है कि नोटबंदी का असर खत्म होने और ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेत की वजह से घरेलू बाजार आगे भी चढ़ेगा। बाजार के लिए चौतरफा अच्छे संकेत हैं जिससे बाजार में तेजी जारी रहेगी।

टाटा म्युचुअल फंड के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी रितेश जैन कहते है कि आने वाले दिनों में घरेलू निवेश बना रहेगा, लेकिन गिरावट का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि बाजार अब महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे, फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में इजाफा और यूरोप में विभिन्न चुनाव इक्विटी के लिए जोखिम बने हुए हैं।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

अब क्या करें निवेशक

(1) भंसाली इंजीनियर्स खरीदें

  • रिस्क कैपिटल के एनालिस्ट डी डी शर्मा कहते है कि लंबी अवधि के लिहाज से भंसाली इंजीनियर्स का शेयर आकर्षक नजर आ रहा है।
  • ये एबीएस पॉलिस बनाने की कंपनी है।
  • साथ ही, कंपनी का मौजूदा समय में वैल्यूएशन काफी अच्छा है।
  • कंपनी के डिमांड में भी बढ़ोतरी की मांग हो रही है।
  • लिहाजा इमसें 12 महीने का नजरिया रख 40 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैं।

(2) केएम शुगर्स खरीदें

  • डी डी शर्मा के मुताबिक चीनी की बढ़ती कीमतों से केएम शुगर्स को बड़ा फायदा हो सकता है।
  • कंपनी पर कर्ज कम औऱ प्रोमोटर्स का हिस्सा ज्यादा हैं।
  • साथ ही, घाना में शुगर रिफाइनरी लगाने से भी कंपनी को फायदा होने की पूरी उम्मीद हैं।
  • मौजूदा स्तर पर कंपनी के वैल्युएशन आकर्षक हैं।
  • लिहाजा इसमें 12 महीना का नजरिया रख 45 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैं।

(3) सैटिन क्रेडिट और आईआईएफएल खरीदें

  • एचआरबीवी क्लाइंट सॉल्यूशंस के टी एस हरिहर  फाइनेंशियल सेक्टर पर काफी बुलिश हैं।
  • उनका कहना है कि अगले 3 साल फाइनेंशियल सेक्टर के लिए बहुत अच्छे रहने वाले हैं।
  • इसमें भी एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंश कंपनियां सबसे बेहतर दांव साबित होंगी।
  • टी एस हरिहर का राय है कि सैटिन क्रेडिट केयर और आईआईएफएल होल्डिंग्स एक पावर हाउस की तरह उभर रहे हैं, ये अगले 4-5 साल में बहुत बड़े वैल्यू क्रिएटर साबित होंगे।

 

Latest Business News