A
Hindi News पैसा बाजार रुपया 2016 के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत पहुंची 68.76 रुपए

रुपया 2016 के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत पहुंची 68.76 रुपए

शेयर बाजारों से एफआईआई की धन निकासी से रुपए में कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 2016 के निचले स्तर 68.76 पर बंद हुआ।

रुपया 2016 के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत पहुंची 68.76 रुपए- India TV Paisa रुपया 2016 के निचले स्तर पर बंद, एक डॉलर की कीमत पहुंची 68.76 रुपए

मुंबई। शेयर बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की धन निकासी के कारण रुपए में कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 2016 के ताजा निम्न स्तर 68.76 पर बंद हुआ।

केन्द्रीय बैंक द्वारा रुपए की विनिमय दर में स्थिरता लाने की पहल के बावजूद रुपए में गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों की ओर से डॉलर की भारी मांग और आयातकों द्वारा हेजिंग पर अधिक ध्यान देने से रुपए पर दबाव बढ गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर की मजबूती से भी रुपए पर असर पड़ा है।

दिनभर के कारोबार पर एक नजर

  • इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया प्रति डॉलर 68.42 पर मामूली तेज के साथ खुला।
  • दिन में हल्का हो 68.80 रुपए प्रति डॉलर तक जाने के बाद अंत में 30 पैसे (0.44 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 68.76 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • वर्ष 2016 की शुरुआत के बाद से रुपए के मूल्य में 3.95 प्रतिशत की गिरावट आई है।
  • यह डॉलर के मुकाबले रुपए का इस वर्ष का निचला बंद भाव है।

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट

  • गुरुवार को रुपया 8.8650 के रिकॉर्ड निम्न स्तर को छूने के बाद से रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से कुछ संभल कर 68.74 पर बंद हुआ था जो 30 महीनों का निम्नतम स्तर है।
  • रुपया 28 अगस्त 2013 को 68.80 के रिकॉर्ड निम्न स्तर को छू गया था।
  • बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 34 अंक की तेजी दर्शाता 26,350.17 अंक पर बंद हुआ।
  • इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 68.7235 रुपए प्रति डॉलर और 73.1768 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
  • अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रपये में मजबूती आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले रपये में गिरावट आई।

Latest Business News