A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 दिन से जारी बढ़त थमी, रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 दिन से जारी बढ़त थमी, रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ बंद

कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में अधिकतम 73.25 की बढ़त देखने को मिली, वहीं गिरावट के दौरान रुपया 73.80 के स्तर तक टूटा। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.39 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

<p>dollar vs rupee</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE dollar vs rupee

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा पर ताजा तनाव के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपये में इससे पहले लगातार तीन सत्र में बढ़त का रुख था। जानकारों के मुताबिक भारत चीन तनाव के बाद निवेशकों के सेंटीमेंट्स बिगड़े जिसके बाद रुपये में दबाव देखने को मिला है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 21 पैसे गिर कर 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

कारोबार की शुरुआत में अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.26 पर मजबूत खुला हालांकि कारोबार के साथ ही बाजार का रुख पूरी तरह से बदल गया और रुपये की विनिमय दर 21 पैसे की गिरावट के साथ 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुई। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.39 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में अधिकतम 73.25 की बढ़त देखने को मिली, वहीं गिरावट के दौरान रुपया 73.80 के स्तर तक टूटा । जानकारों के मुताबिक  शेयर बाजार में दबाव से भी रुपये पर असर रहा।

Latest Business News