A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

बुधवार के कारोबारी सत्र मेंं भी रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र मेंं भी रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसा मजबूत होकर 64.12 पर खुला है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 64.24 पर बंद हुआ था। आपको बता दें  किअमेरिका में फेडरल रिजर्व की 2 दिनों की बैठक शुरु हुई है, जिसपर पुरी दुनिया के बाजारों की नजर है। यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

62 का स्तर छू सकता है रुपया

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक ग्लोबल मार्केट में जियो पॉलिटिकल टेंशन कम हो गई है। वहीं, घरेलू इकनॉमी में पिछले काफी समय से सुधार प्रक्रिया जारी है ऐसे में रेटिंग एजेंसी की तरफ से इकनॉमी की रीरेटिंग होना बाकी है। रेटिंग सुधरने का अनुमान और इक्विटी मार्केट में तेजी से विदेशी निवेशकों का फ्लो बढ रहा है जिससे रुपए को सहारा मिला है।  विकास ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेत और घरेलू इकनॉमी पर विदेशी निवेशकों के बढ़ते भरोसे की वजह से रुपए की कीमतों में आगे भी बढ़त रह सकती है। अगर संकेत पॉजिटिव बने रहे तो रुपया छोटी अवधि में 62 का स्तर भी छू सकता है।

येन के मुकाबले डॉलर 1 महीने की ऊंचाई पर

येन के मुकाबले डॉलर 1 महीने की ऊंचाई पर है लेकिन रुपए के मुकाबले डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है। मंगलवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की 2 दिनों की बैठक शुरु हो गई है, जिस पर पुरी दुनिया के बाजारों की नजर है।यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.12 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और निर्यातकों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण आरंभिक कारोबार में 63 रुपए प्रति डॉलर के स्तर को लांघ गया। शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप यह आरंभिक कारोबार में 63.99 रपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया। बाद में रुपए में गिरावट आई और आरंभिक लाभ काफी लुप्त हो गया और अंत में यह तीन पैसे अथवा 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्शाता 64.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 13 पैसे की गिरावट आई थी।  यह भी पढ़े: म्युचूअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

Latest Business News