A
Hindi News पैसा बाजार रुपए में लगातार चौथे दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसों का उछाल

रुपए में लगातार चौथे दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसों का उछाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में और वृद्धि की हल्की हो रही संभावनाओं के बीच रुपए में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही।

रुपए में लगातार चौथे दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसों का उछाल- India TV Paisa रुपए में लगातार चौथे दिन तेजी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसों का उछाल

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में और वृद्धि की हल्की हो रही संभावनाओं के बीच रुपए में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बैंकों और निर्यातकों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण रुपया 28 पैसों के उछाल के साथ 16 माह के ताजा उच्च स्तर 65.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। निर्यात वृद्धि के मजबूत आंकड़े के साथ स्थानीय शेयर बाजार की तेजी ने कारोबारी धारणा को आगे और तेजी प्रदान किया।

दिनभर के कारोबार पर एक नजर

  • अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 65.40 रुपए प्रति डॉलर पर काफी मजबूत खुला जो बुधवार को 65.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
  • सटोरिया व्यापारियों की भारी डॉलर बिकवाली के कारण यह दिन के कारोबार के उच्चतम स्तर 65.21 रुपए प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया।
  • कारोबार के अंत में रुपया 28 पैसे (0.43 प्रतिशत) की पर्याप्त तेजी दर्शाता 65.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • 30 अक्टूबर 2015 के बाद का यह उच्चतम बंद स्तर है जब यह 65.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
  • बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 187 अंक की तेजी के साथ 29,585.85 अंक पर बंद हुआ।

यूरो और डॉलर के लिए रुपए का संदर्भ रेट

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार के कारोबार के लिए संदर्भ दर 65.3836 रुपए प्रति डॉलर और 70.1893 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
  • अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई।

Latest Business News