A
Hindi News पैसा बाजार Rupee vs US dollar: वैश्विक चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया 65 पैसे कमजोर

Rupee vs US dollar: वैश्विक चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया 65 पैसे कमजोर

वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे टूटकर 73.99 पर खुला।

Rupee, Rupee Value, USD, growth concerns- India TV Paisa Rupee slides 65 paise against USD to 73.99 on growth concerns

मुंबई। वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे टूटकर 73.99 पर खुला। मु्द्रा कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से वैश्विक शेयर बाजार नुकसान में चल रहे हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक के येस बैंक पर रोक लगाने और उसके निदेशक मंडल को भंग करने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।

घरेलू शेयर बाजारों की धीमी शुरुआत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी से भी रुपये पर दबाव है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटकर 73.33 पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शेयर बाजारों से 2,476.75 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी 1.06 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। 
 

 

Latest Business News