A
Hindi News पैसा बाजार सम्‍वत 2073 : सेंसेक्‍स 16.1 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों की जेब में आए 25 लाख करोड़ रुपए

सम्‍वत 2073 : सेंसेक्‍स 16.1 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों की जेब में आए 25 लाख करोड़ रुपए

सेंसेक्स ने सम्‍वत 2073 में 16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की। इससे निवेशकों की पूंजी में 25 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

सम्‍वत 2073 : सेंसेक्‍स 16.1 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों की जेब में आए 25 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa सम्‍वत 2073 : सेंसेक्‍स 16.1 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों की जेब में आए 25 लाख करोड़ रुपए

मुंबई। शेयर बाजार आज स्थिर रुख के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर से कुछ टूटकर बंद हुए। हालांकि, सेंसेक्स ने सम्‍वत 2073 में 16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की। इससे निवेशकों की पूंजी में 25 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। हिंदू सम्वत वर्ष 2073 में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 4,642.84 अंक या 16.61 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,572.85 अंक या 18.20 प्रतिशत लाभ में रहा।

आज के सत्र में नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 23.60 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 10,210.85 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 10,175.75 से 10,236.45 अंक के दायरे में रहा। वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32,518.56 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 32,462.85 अंक तक नीचे आया। अंत में यह 24.81 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 32,584.35 अंक पर बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 24.48 अंक टूटा था। लंबे दिवाली सप्ताहांत की वजह से निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा रुपया कमजोर होने से भी धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई और एनएसई में कल दिवाली के मौके पर शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक विशेष मुहूर्त कारोबार का आयोजन किया जाएगा। शेयर बाजार शुक्रवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में दूरसंचार में 1.86 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंकेक्स 1.79 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.80 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 0.67 प्रतिशत, टिका उपभोक्ता सामान 0.57 प्रतिशत, धातु 0.51 प्रतिशत, वाहन 0.41 प्रतिशत तथा आईटी 0.35 प्रतिशत नीचे आया। स्मॉलकैप में 0.02 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं मिडकैप 0.01 प्रतिशत चढ़ा।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 484.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 809.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट रही। वहीं यूरोपीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के रुख के साथ हुई।

Latest Business News