A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: सेंसेक्स 12 और निफ्टी 13 अंक गिरकर बंद, GVK पावर समेत इन शेयरों में 11% तक का आया उछाल

शेयर बाजार: सेंसेक्स 12 और निफ्टी 13 अंक गिरकर बंद, GVK पावर समेत इन शेयरों में 11% तक का आया उछाल

शेयर बाजार: सेंसेक्स 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28339 पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक गिरकर 8792 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार: सेंसेक्स 12 और निफ्टी 13 अंक गिरकर बंद, GVK पावर समेत इन शेयरों में 11% तक का आया उछाल- India TV Paisa शेयर बाजार: सेंसेक्स 12 और निफ्टी 13 अंक गिरकर बंद, GVK पावर समेत इन शेयरों में 11% तक का आया उछाल

नई दिल्ली। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार के सत्र में भी घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28339 पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक गिरकर 8792 पर बंद हुआ। हालांकि चुनिंदा मिडकैप शेयर GVK पावर, फॉर्टिस हेल्थकेयर, SJVN, MMTC और रिलायंस इंफ्रा में 11% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

UP में अगर हुई BJP की जीत तो बाजार छुएगा नई ऊंचाई

 मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आते हैं तो छोटी अवधि में बाजार पर दबाव देखने को मिल सकता है। बाजार के फंडामेंटल को लेकर कोई चिंता नहीं है, ऐसे में जो शेयर पसंद है उनमें जरूर खरीदारी की जा सकती है। अगर यूपी चुनावों में बीजेपी की जीत होती है तो बाजार में जोरदार तेजी मुमकिन है। बीजेपी की यूपी में जीत से बाजार नई ऊंचाई की ओर जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

अब क्या करें निवेशक

  • अजय बग्गा का मानना है कि नोटबंदी से इकोनॉमी को फायदा होने की उम्मीद है।
  • वहीं अजय बग्गा ने ये भी कहा कि पीएसयू बैंकों में हालात सुधारने के लिए लंबा वक्त लग सकता है।
  • पीएसयू बैंकों के एसेट क्वालिटी को लेकर अभी भी चिंता नजर आ रही है।
  • लिहाजा अभी पीएसयू बैंकों में खरीदारी के बजाय एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और प्राइवेट सेक्टर बैंक शेयरों में खरीदारी करना ज्यादा समझदारी की बात हो सकती है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा

दिनभर कुछ ऐसा रहेगा कारोबार

  • मंगलवार को लगातार सातवें दिन बाजार सीमित दायरे में घूमता नजर आया।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8772.5 तक टूटा, तो सेंसेक्स ने 28263.5 तक गोता लगाया।
  • हालांकि तेजी के माहौल में निफ्टी 8820.5 तक पहुंचा था, तो सेंसेक्स ने 28393.4 तक दस्तक दी थी।
  • अंत में निफ्टी 8800 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।

मिडकैप इंडेक्स पर भी रहा दबाव

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • आज ऑटो, मेटल, फार्मा, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली हावी रही।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के पावर इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,258 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी शेयरों में थोड़ी बहुत खरीदारी देखने को मिली है।

अब कहां हैं बड़े रिटर्न के मौके

हिंडाल्को खरीदें

  • सिटी ने हिंडाल्को पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 200 से बढ़ाकर 235 रुपये का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टेनली ने हिंडाल्को पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 219 रुपये का तय किया है।

मदरसन सुमी 

  • सिटी ने मदरसन सुमी पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 245 रुपये का तय किया है।
  • नोमुरा ने मदरसन सुमी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 405 रुपये का तय किया है।

सद्भाव इंजीनियरिंग 

  • सीएलएसए ने सद्भाव इंजीनियरिंग पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 345 रुपये का तय किया है।

पेट्रोनेट एलएनजी 

  • मॉर्गन स्टेनली ने पेट्रोनेट एलएनजी पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 403 रुपए का तय किया है।

जीएसके कंज्यूमर 

  • जेपी मॉर्गन ने जीएसके कंज्यूमर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 5830 रुपये का तय किया है।

एआईए इंजीनियरिंग

  • नोमुरा ने एआईए इंजीनियरिंग पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1475 से बढ़ाकर 1650 रुपये का तय किया है।

Latest Business News