A
Hindi News पैसा बाजार 33000 के नीचे खुलने के बाद सेंसेक्स में दिखा जोश, निफ्टी भी तेज होकर 10,240 तक पहुंचा

33000 के नीचे खुलने के बाद सेंसेक्स में दिखा जोश, निफ्टी भी तेज होकर 10,240 तक पहुंचा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 32,987.58 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था, लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी लौटी, बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स तेज हैं

33000 के नीचे खुलने के बाद सेंसेक्स में दिखा जोश, निफ्टी भी तेज होकर 10,240 तक पहुंचा- India TV Paisa 33000 के नीचे खुलने के बाद सेंसेक्स में दिखा जोश, निफ्टी भी तेज होकर 10,240 तक पहुंचा

मुंबई। सोमवार की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई लेकिन कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखी जा रही है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 32,987.58 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था, लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी लौटी और फिलहाल सेंसेक्स करीब 85 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,118 पर करोबार कर रहा है।

निफ्टी की बात करें तो इसमें भी शुरुआती करोबार में नरमी देखी जा रही थी और इंडेक्स 10,208.40 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। लेकिन फिलहाल इसमें रिकवरी लौटी है और इंडेक्स 10,240 पर करोबार कर रहा है। बाजार में आज मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक इंडेक्स में है, इसके बाद ऑटो इंडेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ ट्रेड हो रहे हैं जबकि 23 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा मजबूती एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और स्टेट बैंक के शेयर में है। जिन कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट है उनमें इंफ्राटेल, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया और सन फार्मा के शेयर सबसे आगे हैं।

Latest Business News