A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती तेजी के बाद दबाव में आए सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी शेयरों में कमजोरी

शुरुआती तेजी के बाद दबाव में आए सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी शेयरों में कमजोरी

बाजार की शुरु‍आत तेजी के साथ हुई। शुरुआती घंटे में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स में 106 अंक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी में भी तेजी दिखी।

शुरुआती तेजी के बाद दबाव में आए सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी शेयरों में कमजोरी- India TV Paisa शुरुआती तेजी के बाद दबाव में आए सेंसेक्‍स और निफ्टी, आईटी शेयरों में कमजोरी

नई दिल्‍ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरु‍आत तेजी के साथ हुई। शुरुआती घंटे में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स में 106 अंक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी में भी तेजी दिखी। हालांकि कुछ देर बाद मुनाफा वसूली के हावी होने के चलते बढ़त में कुछ कमी जरूर आ गई।

फिलहाल (सुबह 11.20 बजे) सेंसेक्‍स 30 अंकों की तेजी के साथ 20107 पर और निफ्टी 8694 पर ट्रेड कर रहा है।

  • वैश्विक संकेतों के बीच पिछले कारोबार सत्रों में सेंसेक्स ने अच्‍छी बढ़त हासिल की।
  • आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 106 अंकाें की बढ़त के साथ खुला।
  • मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
  • वहीं आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा दबाव देखने को मिल रहा है।

आज के TOP Gainers & TOP Losers

  • शेयर बाजार में आज आईटी शेयर कुछ दबाव में ट्रेड कर रहे हैं।
  • वहीं पीएसयू बैंक और इंफ्रा कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
  • आज बाजार में सबसे ज्‍यादा तेजी एनएलसी इंडिया के शेयरों में दिखा दे रही है।
  • कंपनी का शेयर 5.4 फीसदी ऊपर है।
  • पेज इंडस्‍ट्रीज, इंडियन बैंक, ओबेरॉय रियल्‍टी और बालकृ‍ष्‍ण इंडस्‍ट्री के शेयर में भी तेजी है।
  • लुढ़कने वाले शेयरों की बात करें तो लगभग सभी आईटी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं।
  • सबसे ज्‍यादा गिरावट माइंडट्री के शेयरों में है।
  • इसके अलावा विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक और पर्सिस्‍टेंट सिस्‍टम के शेयर भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

Latest Business News