A
Hindi News पैसा बाजार बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में गिरावट से बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 40 अंक नीचे

बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में गिरावट से बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 40 अंक नीचे

सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 31203 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक लुढ़ककर 9650 के नीचे फिसल गया है।

बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में गिरावट से बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 40 अंक नीचे- India TV Paisa बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में गिरावट से बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 40 अंक नीचे

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में दिन के समय बैंकिंग,ऑटो और FMCG शेयरों में तेज बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल NSE पर IT इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स आधा से दो फीसदी तक लुढ़क गए है। (1:10 PM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 31203 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  40 अंक लुढ़ककर 9650 के नीचे फिसल गया है। आपको बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स पहली 31400 के ऊपर और निफ्टी 9700 के ऊपर खुला था।

1 जुलाई पर टिकी बाजार की नजरें

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट गौरांग शाह का कहना है कि जीएसटी को लेकर बाजार में जो अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था वह दूर हो गया है। इसीलिए सोमवार को बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिला। लेकिन 1 जुलाई से जीएसटी की दरें पूरी तरह लागू होने के बाद ही कंपनियां किस तरह से काम करती है और इनके नतीजों पर इसका किस तरह से असर देखने को मिलता है इसपर ध्यान देने की जरुरत है। जिन निवेशकों ने इन सेक्टर में महज जीएसटी लागू होने की खबर से निवेश किया है उन्हें मुनाफावसूली करने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

अब क्या करें निवेशक

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि मौजूदा बाजार में निवेश करने के लिए मिडकैप सेक्टर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जैसे गिन्नी फिलामेंट्स, कल्याणी स्टील में निवेश कर सकते है।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

ब्लू ओशियन स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स के डायरेक्टर आशीष माहेश्वरी का कहना है कि टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीस में मोंटे कार्लो और फ्यूचर रिटेल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। फ्यूचर रिटेल में लंबी अवधि के लिए 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। वहीं मोंटे कार्लो भी जीएसटी के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और इसमें आनेवाले समय में काफी बेहतर तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक

Latest Business News