A
Hindi News पैसा बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 और निफ्टी 32 अंक लुढ़का

दिन के निचले स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 और निफ्टी 32 अंक लुढ़का

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 26,228 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक गिरकर 8080 पर बंद हुआ है।

दिन के निचले स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 और निफ्टी 32 अंक लुढ़का- India TV Paisa दिन के निचले स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 और निफ्टी 32 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 26,228 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक गिरकर 8080 पर बंद हुआ है।

बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा 

बाजार में आज कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • आज घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है।
  • दिन के ऊपरी स्तरों से आज सेंसेक्स ने करीब 300 अंकों का गोता लगाया, तो निफ्टी 90 अंकों तक लुढ़ककर बंद हुआ।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26450 तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी भी 8151.25 तक पहुंचा था।
  • सेंसेक्स ने आज 26155.4 का निचला स्तर बनाया, तो निफ्टी 8060.3 तक गिरा था।
  • अंत में, सेंसेक्स 26200 के आसपास बंद हुआ है और निफ्टी 8100 के नीचे बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रही बिकवाली 

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर 11999 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 12160 के ऊपर तक पहुंचा था।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 11840 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11980 के ऊपर तक पहुंचा था।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बैंकिंग शेयरों में भी ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 19088 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 19330 के करीब तक उछाल भरी थी।
  • मेटल, फार्मा, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई के पावर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

बाजार में आगे भी बना रहेगा उतार-चढ़ाव

  • बाजार के एक्सपर्ट्स अंबरीश बालिगा का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों और डोनाल्ड ट्रंप की पॉलीसी को लेकर अनिश्चितता की वजह से भारतीय बाजारों में एफआईआई निवेश में उतार-चढा़व बना रहेगा।
  • उन्होंने आगे कहा कि बाजार में 2-3 महीने यानी अब से लेकर बजट तक उठापटक होती रहेगी। ऐसे में किसी गिरावट में कई अच्छे शेयर सस्ते में खरीदने के मौके मिलेंगे जो आगे आपको अच्छा रिटर्न देंगे।

अच्छे शेयर में लगाएं पैसा 

  • ऐसे में कोई ब्लूचिप स्टॉक है सिर्फ इसलिए उसकी खरीदारी करना या जो स्टॉक ज्यादा गिर गए हैं उनकी खरीदारी करना निवेश का सही तरीका नहीं है। अभी दो तिमाहियों तक बाजार में सुस्ती बनी रहेगी। इसको ध्यान में रखकर उन्ही शेयरों में पैसे लगाएं जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हों।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

Latest Business News