A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 27430 पर बंद, सरकारी बैंकिंग और फार्मा शेयरों में रही भारी गिरावट

सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 27430 पर बंद, सरकारी बैंकिंग और फार्मा शेयरों में रही भारी गिरावट

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक की गिरावट के साथ 27430 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 29 अंक की कमजोरी के साथ 8485 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 27430 पर बंद, सरकारी बैंकिंग और फार्मा शेयरों में रही भारी गिरावट- India TV Paisa सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 27430 पर बंद, सरकारी बैंकिंग और फार्मा शेयरों में रही भारी गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक की गिरावट के साथ 27430 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक की कमजोरी के साथ 8485 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि कारोबार के दौरान फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

दिनभर कुछ ऐसा रहा बाजार में कारोबार

  • शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार ने संभलने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर ही बंद हुए हैं।
  • सेंसेक्स और निफ्टी करीब 4 महीने के निचले स्तरों पर बंद हुए हैं। वहीं इंफोसिस, विप्रो और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर बनाया है।
  • बाजार की गिरावट में निफ्टी 8500 के नीचे फिसल गया है, तो सेंसेक्स भी 27500 के नीचे आ गया। 11 जुलाई के बाद निफ्टी 8500 के नीचे बंद हुआ है।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8480 के नीचे फिसला, तो सेंसेक्स ने 27400 के तक गोता लगाया था। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े:पासपोर्ट, लाइसेंस और परीक्षा के लिए चुकानी हाेेगी ज्‍यादा फीस, सरकार ने यूजर चार्ज बढ़ाने का लिया निर्णय

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही गिरावट

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जमकर पिटाई हुई है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटा है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

  • पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पावर, कंज्यूमर ड्यूरबेल्स, आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19179 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है
  • निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है।
  •  एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

Latest Business News