A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 115 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद, चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने दिखाया जोश

सेंसेक्स 115 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद, चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने दिखाया जोश

सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 28106 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 34.4 अंक गिरकर 8709.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 115 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद, चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने दिखाया जोश- India TV Paisa सेंसेक्स 115 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद, चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने दिखाया जोश

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में घरेलू शेयरों पर मुनाफावसूली का देखने को मिला है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 28106 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.4 अंक गिरकर 8709.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिन-भर कुछ ऐसा रहा शेयर बाजार में कारोबार

  • कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला है।
  • दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली, तो निफ्टी करीब 100 अंकों तक लुढ़क गया।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 28328.56 तक दस्तक दी थी, जबकि निफ्टी 8781.15 तक पहुंचा था। लेकिन, बिकवाली हावी होने के बाद निफ्टी 8685 तक टूट गया, तो सेंसेक्स 190 अंकों तक गिर गया।
  • अंत में सेंसेक्स 28100 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी किसी तरह 8700 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है।
  • सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखा जोश

  • बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के ज्यादातर शेयरोँ में भी बिकवाली देखने को मिली है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर 13541 के स्तर पर बंद हुआ है।
  •  बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 13225 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • जेपी ग्रुप के सभी शेयरों में 10 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, एचपीसीएल और आईओसी में 5 फीसदी की तेजी रही है।
  • स्मॉलकैप शेयरों में किरी इंडस्ट्रीज, पूर्वांकरा, मोनेट इस्पात, बोदल केमिकल्स और कोपरण सबसे ज्यादा 6.5-6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।
  • मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, इलाहाबाद बैंक, कैस्ट्रॉल, ओरिएंटल बैंक और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 5.1-2.3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

पावर और फार्मा शेयरों में रही बिकवाली

  • बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, पावर और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा है।
  • बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 19400 के नीचे जाकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी लुढ़का है।

Latest Business News