A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर बंद, सरकारी बैंकों के शेयरों में रही जोरदार तेजी

सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर बंद, सरकारी बैंकों के शेयरों में रही जोरदार तेजी

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8867 पर बंद हुआ है।

Market Close: सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर और निफ्टी 90 अंक बढ़कर 8867 पर बंद- India TV Paisa Market Close: सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर और निफ्टी 90 अंक बढ़कर 8867 पर बंद

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक बढ़कर 28773 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8867 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई पर आईटी शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है।

दिन-भर कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरें नहीं बढ़ाने की खबर के चलते ग्लोबल मार्केट समेत घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी।
  • सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 28872 और निफ्टी ने 8,893 का ऊपरी स्तर छुआ।
  • आईटी शेयरों में गिरावट गहराने से सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 100 अंक फिसलकर बंद हुआ है।

इन पांच शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

  • निफ्टी पर आज 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
  • निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और इंडसइंड बैंक है।
  • इन सभी शेयरों में 3-6 फीसदी की तेजी रही है।
  • जबकि, पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शयरों में कोल इंडिया, टीसीएस, ल्यूपिन, एक्सिस और टेक महिंद्रा है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए है।

बाजार में अब आगे क्या

  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप के हेड ऑफ बिजनेस वी के शर्मा का कहना है कि बाजार में नवंबर तक लिक्विडिटी के लिए अच्छा माहौल बना हुआ है।
  • अगले कुछ महीनों में भारत की रेटिंग सुधरने की उम्मीद है।
  • मौजूदा बाजार में बैंकिंग, कमोडिटी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं।
  • डॉलर कमजोर रहने पर कमोडिटी शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।
  • कच्चे तेल में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए।

अब क्या करें निवेशक

  • प्रकाशदीवान डॉटइन के प्रकाश दीवान के मुताबिक अब बाजार में निवेश बढ़ने की उम्मीद है।
  • निवेश बढ़ने पर कंजम्पशन में बैंकिंग और एनबीएफसी में सबसे पहले पैसा आएगा।
  • निवेशक आईडीएफसी बैंक में छोटी से लंबी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
  • आईडीएफसी बैंक में 10-15 फीसदी तेजी के आसार हैं। वहीं ज्वेलरी सेक्टर में निवेशक पीसी ज्वेलर को छोड़कर बाकी ज्वेलरी शेयर खरीद सकते हैं।

Latest Business News