A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आखिरी में संभले बाजार

सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आखिरी में संभले बाजार

सेंसेक्स 88 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28091 के स्तर पर निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8691.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आखिरी में संभले बाजार- India TV Paisa सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आखिरी में संभले बाजार

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार गिरकर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28091 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 8691.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

HDFC बैंक का मुनाफा Q2 में 20 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 3,455 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

आखिरी एक घंटे में लौटी कुछ खरीदारी

  • आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है।
  • हालांकि, इस रिकवरी के बावजूद निफ्टी 8700 के ऊपर बंद होने में नाकामयाब रहा है।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8663.45 तक लुढ़क गया था, तो सेंसेक्स ने 28013.7 तक गोता लगाया था।
  • अंत में निफ्टी 8700 के आसपास बंद हुआ है, तो सेंसेक्स 28000 के ऊपर टिका रहा।
  • सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों पर बिकवाली हावी 

  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
  • निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 16000 के नीचे बंद हुआ है।
  • हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 19835 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी दिखी है।
  • हालांकि आज फार्मा शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

टाटा ग्रुप पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की राय

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स में निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 625 रुपये प्रति शेयर किया है।
  • टाटा पावर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 72 रुपये प्रति शेयर किया है।
  • टाटा ग्रुप के टाइटन कंपनी पर न्यूट्रल रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए 415 रुपये प्रति शेयर किया है।
  • वोल्टास पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 315 रुपये प्रति शेयर किया है
  • टाटा कम्युनिकेशंस में निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 764 रुपये प्रति शेयर किया है।

Latest Business News