A
Hindi News पैसा बाजार RBI के ब्याज दरों पर फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 और निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद

RBI के ब्याज दरों पर फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 और निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद

बुधवार आने वाले RBI के फैसले से पहले सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 31190 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक लुढ़ककर 9637 के स्तर पर बंद हुआ है।

RBI के ब्याज दरों पर फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 और निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद- India TV Paisa RBI के ब्याज दरों पर फैसले से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 और निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के बुधवार को ब्याज दरों पर आने वाले फैसले से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के सत्र में बाजार ने शुरुआती एक घंटे में ही तेजी खो दी थी। बैंकिंग,ऑटो और FMCG शेयरों में तेज बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 31190 के स्तर पर और वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  38 अंक लुढ़ककर 9637 के स्तर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि सुबह सेंसेक्स पहली बार रिकॉर्ड स्तर 31400 के ऊपर और निफ्टी 9700 के ऊपर खुला था।

मौसम विभाग ने इस साल बारिश के अनुमान को बढ़ाया

बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल भी बारिश सामान्य से ज्यादा हो सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में अल नीनो का खतरा कम हुआ है जिससे परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अनुमान जारी किया है। इस साल लॉन्ग पीरियड एवरेज 96 फीसदी से बढ़ाकर 98 फीसदी कर दिया गया है। आपको बता दें की लॉन्ग पीरियड एवरेज का 98 से 104 फीसदी होना सामान्य मानसून का मानक है वहीं एसपीए का 104 से 110 फीसदी होना सामान्य से अधिक मानसून का मानक है। अच्छे मानसून की संभावना से फर्टिलाइजर और एफएमसीजी शेयरों में तेजी की उम्मीद है। साथ ही, अब RBI की पॉलिसी पर नजरें टिकी है।

बुधवार को खत्म होगी बैठक, दरों में कटौती की संभावना नहीं!

RBI की ब्याज दरों पर दो दिवसीय मंगलवार को शुरू हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि बुधवार को RBI अपनी पॉलिसी समीक्षा में ब्याज दरें नहीं घटाने का फैसला ले सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बैंक अभी वस्तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्यन के मुद्रास्फीति पर पड़ने वाले असर का आंकलन करना चाहेगा, ऐसे में वह ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 6 और 7 जून को होगी। यूनियन बैंक आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक विनोद कथूरिया ने कहा, मुझे नहीं लगता कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में कटौती नहीं होगी। वे इस बारे में कोई फैसला करने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का इंतजार करेंगे।

अब क्या करें निवेशक

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि मौजूदा बाजार में निवेश करने के लिए मिडकैप सेक्टर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जैसे गिन्नी फिलामेंट्स, कल्याणी स्टील में निवेश कर सकते है।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

ब्लू ओशियन स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स के डायरेक्टर आशीष माहेश्वरी का कहना है कि टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीस में मोंटे कार्लो और फ्यूचर रिटेल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। फ्यूचर रिटेल में लंबी अवधि के लिए 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। वहीं मोंटे कार्लो भी जीएसटी के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और इसमें आनेवाले समय में काफी बेहतर तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने दी इन शेयरों में निवेश की सलाह
USL
डॉएश बैंक ने यूएसएल पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 2850 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।क्रेडिट सुइस ने यूएसएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 2600 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

पिडिलाइट
क्रेडिट सुइस ने पिडिलाइट पर कवरेज शुरू किया है और लक्ष्य 920 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

IGL
सिटी ने आईजीएल पर लक्ष्य 1172 से बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

Latest Business News