A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्‍स 166 अंक और निफ्टी 52 अंक गिरकर बंद

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्‍स 166 अंक और निफ्टी 52 अंक गिरकर बंद

आज सेंसेक्‍स 166 अंकों की गिरावट के साथ 31095 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 51.85 अंकों की गिरावट के साथ 9616 के स्‍तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्‍स 166 अंक और निफ्टी 52 अंक गिरकर बंद- India TV Paisa हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्‍स 166 अंक और निफ्टी 52 अंक गिरकर बंद

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर रैप्‍को होम फाइनेंस का शेयर रहा। इस शेयर में आज 5.26 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा जीएमआर इंफ्रा 4.72 फीसदी, मदरसन सुमी 4.3 फीसदी, परसिस्‍टेंट सिस्‍टम 4.2 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। आज निफ्टी में शामिल 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्‍स की बात करें तो यहां सबसे तेजी से गिरने वाला शेयर भारत फाइनेंशियल का रहा, इसमें 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज, नेट्को फार्मा, यूनियन बैंक और टाटा कम्‍युनिकेशंस का शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया।

Latest Business News