A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में जारी रहा बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्‍स 31312 के रिकॉर्ड स्‍तर पर हुआ बंद

शेयर बाजार में जारी रहा बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्‍स 31312 के रिकॉर्ड स्‍तर पर हुआ बंद

कारोबार के अंत में निफ्टी 9658 और सेंसेक्‍स 31312 के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आई है।

शेयर बाजार में जारी रहा बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्‍स 31312 के रिकॉर्ड स्‍तर पर हुआ बंद- India TV Paisa शेयर बाजार में जारी रहा बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्‍स 31312 के रिकॉर्ड स्‍तर पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली। घरेलू शेयर बाजारों ने हफ्ते की शानदार शुरुआत की। तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में दोपहर के बाद जबरदस्‍त खरीदारी नजर आई। इसकी बदौलत निफ्टी 9650 का स्‍तर पार करने में सफल रहा। सोमवार के कारोबार में निफ्टी 9673.3 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्‍स ने 31362.15 तक दस्तक दी। कारोबार के अंत में निफ्टी 9658 और सेंसेक्‍स 31312 के रिकार्ड स्‍तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14818 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी तक गिरकर 15654 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : केयर्न के खिलाफ कर वसूली की कार्रवाई शुरू, आयकर विभाग ने लाभांश और रिफंड किया जब्त

मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, वीडियोकॉन, IDBI बैंक, बायोकॉन और हैवेल्स 6.8-1.8 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एम्टेक ऑटो, मेटालिस्ट फोर्जिंग, भूषण स्टील, मोनेट इस्पात और एप्टेक 20-7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि, मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, सन टीवी, पेट्रोनेट एलएनजी, जेएसडब्ल्यू स्टील और जीई टीएंडडी 2.9-2.1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, केसर टर्मिनल्स, फिलिप्स कार्बन, एमईपी इंफ्रा और स्वेलेक्ट एनर्जी 20-11 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon पर लगी है स्‍मार्टफोन्‍स की सेल, iPhone 7, वनप्लस 3टी, iPhone 6 पर मिल रहे हैं खास ऑफर

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, बॉश, वेदांता, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5-1.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि, दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, यस बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया 1.1-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

Latest Business News