A
Hindi News पैसा बाजार नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 100 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार

नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 100 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार

नए साल के पहले दिन के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिग, ऑटो, FMCG शेयरों में अच्‍छी-खासी गिरावट है।

नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 100 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार- India TV Paisa नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 100 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार

नई दिल्‍ली। नए साल के पहले दिन के शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिग, ऑटो, FMCG शेयरों में अच्‍छी-खासी गिरावट है। हालांकि, मेटल फार्मा और रियल्टी शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिल रहा है। आज के कारोबार में बाजार में स्‍मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटकर 26585.81 और निफ्टी 29.5 की गिरावट के साथ 8156.3 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : नए साल पर महंगाई का पहला झटका, पेट्रोल 1.29 रुपए और डीजल 97 पैसे हुआ महंगा

मिड और स्‍मॉल कैप में चल रही है खरीदारी

  • आज बाजार में कई दिग्गज शेयरों की पिटाई हो रही है।
  • लेकिन मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी होती देख रही है।
  • BSE के मिडकैप इंडेक्स में 0.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

यह भी पढ़ें : SBI सहित पांच बैंकों ने 0.9 फीसदी तक घटाईंं ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता

रुपए में कमजोरी

  • डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की कमजोरी के साथ 67.95 के स्तर पर खुला है।
  • हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली थी।
  • डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 18 पैसे की बढ़त के साथ 67.92 के स्तर पर बंद हुआ था।

Latest Business News