A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 1000 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी में लगातार गिरावट हावी

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 1000 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी में लगातार गिरावट हावी

सेंसेक्स ने जिस रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था वहां से अबतक 1000 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, इस दौरान निफ्टी में भी करीब 280 प्वाइंट लुढ़का है

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 1000 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी में लगातार गिरावट हावी- India TV Paisa सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 1000 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी में लगातार गिरावट हावी

मुंबई। रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में एकतरफा गिरावट हावी है। गुरुवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने जिस रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था वहां से अबतक 1000 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, इस दौरान निफ्टी में भी करीब 280 प्वाइंट लुढ़का है।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने 32,686 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था और आज इसका स्तर घटकर 31,637 तक आ गया है, निफ्टी की बात करें तो पिछले हफ्ते उनसने 10,137 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था और आज निफ्टी घटकर 9858 पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स में करीब 160 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 50 प्वाइंट की गिरावट देखी जा रही है।

शेयर बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक निफ्टी करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ 24,235 पर करोबार कर रहा है जबकि ऑटो निफ्टी 1.38 फीसदी घटकर 10,775 पर है। सिर्फ फार्मा सेक्टर की कंपनियों मे तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स पर डॉ रेड्डी, सनफार्मा, लुपिन और सिप्ला के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बनी हुई है।

Latest Business News