A
Hindi News पैसा बाजार Sensex 248 अंक टूटकर हुआ 40,239 अंक पर बंद, Nifty आया 11,900 अंक से नीचे

Sensex 248 अंक टूटकर हुआ 40,239 अंक पर बंद, Nifty आया 11,900 अंक से नीचे

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 70.93 प्रति डॉलर पर था।

Sensex drops 247.55 points to end at 40,239.88; Nifty closes below 11,900- India TV Paisa Image Source : SENSEX DROPS 247.55 POINT Sensex drops 247.55 points to end at 40,239.88; Nifty closes below 11,900

नई दिल्‍ली। बिजली, तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा रुपए की मजबूती के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 248 अंक टूटकर 40,239 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40,588.81 अंक पर मजबूती के साथ खुला। लेकिन यह जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में सेंसेक्स 247.55 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 40,239.88 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 11,856.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 10.05 प्रतिशत की गिरावट आई। पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में 2.66 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।

वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 1.06 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 70.93 प्रति डॉलर पर था।

ब्रेंट वायदा 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 64.04 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.1 प्रतिशत नुकसान में रहे। सिंगापुर और जकार्ता के बाजारों में भी गिरावट रही। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.1 प्रतिशत चढ़ गया। 

Latest Business News