A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिका-ईरान तनाव बढ़ने से शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 162 अंक लुढ़क कर 41,464 पर हुआ बंद

अमेरिका-ईरान तनाव बढ़ने से शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 162 अंक लुढ़क कर 41,464 पर हुआ बंद

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ।

 Sensex drops over 162 pts on US-Iran flare-up- India TV Paisa  Sensex drops over 162 pts on US-Iran flare-up

मुंबई। ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की अमेरिका द्वारा हत्या किए जाने के बाद भूराजनीतिक संघर्ष के बढ़े जोखिम के कारण शुक्रवार को निवेशकों ने शेयर बाजारों से निकासी की। इसके कारण घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.03 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 41,464.61 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 55.55 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,226.65 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 2.16 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट रही। हालांकि सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 2.08 प्रतिशत तक की तेजी रही।

कारोबारियों ने कहा कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी के अमेरिका द्वारा एक हवाई हमले में बगदाद में मारे जाने के कारण बढ़े जोखिम को लेकर निवेशकों ने संवेदनशील शेयरों से दूरी बनाई। इस हत्या पर वैश्विक नेताओं की प्रतिक्रियाओं से क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट में चल रहे हैं। इस बीच रुपया 40 पैसे गिरकर 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Latest Business News