A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक बढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स में बढ़त

सेंसेक्स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक बढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स में बढ़त

शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 40685 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 11930 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है। वहीं ऑटो सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। पिछले दो हफ्तों में शेयर बाजार सिर्फ 2 सत्र में ही गिरावट के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 40685 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 11930 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है, हालांकि इस दौरान प्रमुख इंडेक्स का फायदा सीमित ही रहा। आज कारोबार के दौरान ऑटो स्टॉक्स के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा मिला है।

 

कैसा रहा आज का कारोबार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार पूरे समय हरे निशान में रहा हालांकि बढ़त सीमित दायरे में ही रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स सिर्फ 221 अंक के दायरे में ही कारोबार करता रहा। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स आज 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके साथ ही आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.51 फीसदी, सरकारी बैंकों में 0.47 फीसदी, मेटल सेक्टर में 0.43 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 0.37 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 29 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में मारुति (4.26 फीसदी), एमएंडएम (3.30 फीसदी), टाटा स्टील (3.27 फीसदी), पावरग्रिड (2.91 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.79 फीसदी) शामिल हैं। बढ़त वाले निफ्टी स्टॉक्स में 13 स्टॉक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ गिरने वाले स्टॉक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट (2.44 फीसदी), एचसीएल टेक (1.59 फीसदी), एचयूएल (1.56 फीसदी), गेल (1.35 फीसदी) और हिंडाल्को (1.3 फीसदी) शामिल हैं।

Latest Business News