A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 133 अंक और निफ्टी 49 अंक बढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स चढ़े

सेंसेक्स 133 अंक और निफ्टी 49 अंक बढ़कर बंद, ऑटो स्टॉक्स चढ़े

बुधवार के कारोबार में ऑटो सेक्टर में 1.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली वहीं मेटल और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स दोनो ही 1.29 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में 0.39 फीसदी और आईटी सेक्टर में 0.23 फीसदी की बढ़त रही।

<p>बाजार में बढ़त जारी</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE बाजार में बढ़त जारी

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर में आई बढ़त की मदद से शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला आज भी जारी रहा। सीमित बढ़त के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने आज भी नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 133 अंक की बढ़त के साथ 47746 के स्तर पर और निफ्टी 49 अंक की बढ़त के साथ 13982 के स्तर पर बंद हुआ है। दोनो इंडेक्स के ये रिकॉर्ड बंद स्तर हैं।

आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47807.85 का नया ऑल टाइम हाई बनाया वहीं निफ्टी ने भी 13997 का रिकॉर्ड हाई छुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 13864.95 का निचला स्तर भी छुआ। बैंकिंग स्टॉक्स में आए दबाव की वजह से आज के कारोबार में उतारचढ़ाव का रुख देखने को मिला। हालांकि ऑटो सेक्टर और हैवीवेट स्टॉक्स में खरीद से बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ।

बुधवार के कारोबार में ऑटो सेक्टर में 1.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली वहीं मेटल और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स दोनो ही 1.29 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में 0.39 फीसदी और आईटी सेक्टर में 0.23 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ सरकारी बैंकों के इंडेक्स में आज 0.23 फीसदी की गिरावट रही। साथ ही फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बड़े शेयरों के मुकाबले आज स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

निफ्टी में शामिल 34 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जिसमें से 23 स्टॉक का रिटर्न निफ्टी के दिन के रिटर्न से भी ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा बढ़त वाले स्टॉक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.42 फीसदी, ग्रासिम में 3.03 फीसदी, श्रीसीमेंट में 2.98 फीसदी की बढ़त रही है। दूसरी तरफ गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.47 फीसदी, सन फार्मा 1.1 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में से आधे शेयरों का नुकसान आधा फीसदी से कम रहा है।

Latest Business News