A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, निफ्टी 11900 के स्तर से नीचे बंद

बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, निफ्टी 11900 के स्तर से नीचे बंद

निफ्टी में शामिल 28 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.6 फीसदी, टीसीएस 0.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.18 फीसदी, और इंफोसिस 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। दिग्गज शेयरों में आई गिरावट की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में 4 दिन से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया। आज के कारोबार में बाजार में सुबह से गिरावट का रुख देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 149 अंक की गिरावट के साथ 40558 के स्तर पर और निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 11896 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी सेक्टर में दर्ज हुई है।

कैसा रहा आज का कारोबार

बाजार में सुबह के कारोबार से ही दबाव देखने को मिला था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अधिकतम सिर्फ 14 अंक की ही बढ़त दर्ज हुई। वहीं सेंसेक्स अधिकतम करीब 400 अंक तक टूटा। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी सेक्टर में देखने को मिली। इंडेक्स 1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स 0.68 फीसदी और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.86 फीसदी, आईटी सेक्टर इंडेक्स 0.76 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो सेक्टर में 0.18 फीसदी की गिरावट रही।

किन स्टॉक्स को हुआ नुकसान

निफ्टी में शामिल 28 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हीरो मोटोकॉर्प 3.03 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.99 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज शेयरों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.6 फीसदी, टीसीएस 0.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.18 फीसदी, और इंफोसिस 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में पिछले 4 दिन से बढ़त का रुख देखने को मिल रहा था। जिसके बाद आज गिरावट दर्ज हुई है। माना जा रहा है कि बढ़त के बाद निवेशकों ने आज चुनिंदा दिग्गज स्टॉक्स से अपना मुनाफा निकाल लिया जिसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। हालांकि मेटल और एनर्जी सेक्टर में आई खरीद से आज की गिरावट सीमित ही रही।

Latest Business News