A
Hindi News पैसा बाजार Closing Bell: सेंसेक्स 167 अंक गिरकर व निफ्टी 11,000 से नीचे हुआ बंद, यस बैंक 5 प्रतिशत टूटा

Closing Bell: सेंसेक्स 167 अंक गिरकर व निफ्टी 11,000 से नीचे हुआ बंद, यस बैंक 5 प्रतिशत टूटा

औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद 167 अंक गिर कर बंद हुआ।

Sensex ends 167 pts lower; Nifty ends below 11,000 - India TV Paisa Sensex ends 167 pts lower; Nifty ends below 11,000  

मुंबई। औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद 167 अंक गिर कर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिनभर के कारोबार में 386 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 166.54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,104.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37,435.15 अंक और नीचे में 37,048.67 अंक तक आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 10,982.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक , टाटा मोटर्स , मारुति , एक्सिस बैंक , भारती एयरटेल , रिलायंस इंडस्ट्रीज , एनटीपीसी , बजाज ऑटो , एशियन पेंट्स , आईटीसी , कोटक बैंक , बजाज फाइनेंस और टीसीएस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इनमें 5.10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक , सन फार्मा , इंडसइंड बैंक , एचडीएफसी बैंक , एचडीएफसी , एसबीआई , टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयरों में 2.13 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। हालांकि, बाद में कुछ खास क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली से बाजार ने तेजी खो दी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले घरेलू निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। एशियाई बाजारों में, शंघाई कंपोजिट सूचकांक और निक्की में तेजी दर्ज की गई जबकि हेंगसेंग मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

Latest Business News